नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चल रही प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) की भर्ती में गड़बड़ी के आराेप अभ्यार्थियों ने लगायी थी. पीआरडी के अभ्यर्थियों ने इस संबंध में गौतमबुध नगर के जिला अधिकारी काे लिखित शिकायत भी दी थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है.
मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि संबंधित विभाग से स्पष्टीकरण और दस्तावेज मांगे गए हैं. जल्दी ही जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी दी जाएगी. वही जांच अधिकारी ने भर्ती में शामिल रहे अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगना शुरू किया है. भर्ती में शामिल युवाओं से 30 से 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है. सभी पहलुओं पर जांच करने की बात अधिकारी कर रहे हैं.
पीआरडी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोपो के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा ने बताया कि भर्ती में गड़बड़ी के साथ ही पैसे लेने का भी आरोप अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए है. जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा मुझे जांच सौपी गई है. तीन सदस्यों की अधिकारिक कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. युवा कल्याण विभाग से दस्तावेज मंगाया गया है. जांच जल्द कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.