नई दिल्ली/नोएडा: पूरे देशभर में चीन द्वारा किए गए भारतीय सैनिकों पर हमले का विरोध किया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से चीन का विरोध करने में लगे हुए हैं.
चीन के खिलाफ किसान यूनियन का प्रदर्शन
इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 49 चौराहे पर आज भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, साथ ही चीन के झंडे के साथ ही वहां के राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया. इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री अनुमति दें तो किसान यूनियन की सेना चीन से टक्कर लेने को तैयार है और सीमा पर डटकर चीन से लड़ेगी.