नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज 17वें दिन भी भारतीय किसान यूनियन भानु गुट अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा हुआ है. नोएडा और दिल्ली की भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात की गई है. भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अब कदम दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे पीछे किसी भी हाल में हटना नहीं है. धरना अनिश्चितकाल का है. आगे जब तक मांग पूरी न होती तब तक चलता रहेगा. वहीं धरने पर शुरू हुए अखंड रामायण कि जहां पूर्णाहुति हुई है. वहीं भूख हड़ताल भी पांचवें दिन खत्म हो गया.
प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि जो किसान बाहर से चिल्ला बॉर्डर पर धरना देने आए हुए हैं. उन किसानों पर और उनके परिवार पर पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है कि वह चिल्ला बॉर्डर पर धरना में शामिल होने क्यों गए. प्रदेश सरकार भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों पर दबाव बनाने का काम कर रही है. जिसे किसान यूनियन भानु बर्दाश्त नहीं करेगा.
भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बातचीत में बताया कि कई जिलों से किसान चिल्ला बॉर्डर पर धरने का समर्थन करने के लिए चले हुए हैं. पर उन्हें पुलिस प्रशासन यहां तक नहीं आने दे रहा है. साथ ही जो किसान आने की तैयारी कर रहे हैं. उनसे पुलिस लिखित रूप से ले रही है कि वह नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन करने नहीं जाएंगे. अगर जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शासन और प्रशासन दोनों ही किसानों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. जिसका जवाब आने वाले समय में जरूर किसानों द्वारा दिया जाएगा. किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. और यह लड़ाई अंतिम दम तक जारी रहेगी. सरकार जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक यह धरना प्रदर्शन चिल्ला बॉर्डर पर लगातार जारी रहेगा.