ETV Bharat / city

दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

दनकौर में शुक्रवार को मतदान करने मकनपुर बांगर गांव आए एक शख्स की लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई की. आरोप है कि उसने किसी से उधार पैसा लिया था. गांव में लंबे अर्से बाद उसे देखते ही कथित तौर पर पैसे उधार देने वालों नें मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई की.

In Dankaur youth was beaten up with sticks for not giving back borrowed money
In Dankaur youth was beaten up with sticks for not giving back borrowed money
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:51 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दनकौर में शुक्रवार को मतदान करने मकनपुर बांगर गांव आए एक शख्स की लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई की. आरोप है कि उसने किसी से उधार पैसा लिया था, लेकिन वापस नहीं लौटाया. गांव में लंबे अर्से बाद उसे देखते ही कथित तौर पर पैसे उधार देने वालों नें मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई की.

पिटाई से पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं. लोगों का कहना है कि पैसे लेने के बाद वह गांव छोड़कर कहीं और जाकर रहने लगा.

दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई



ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर बांगर गांव में देशराज नामक शख्स ने विजेंद्र नाम के शख्स से पैसे उधार लिए थे. मतदान वाले दिन गांव में देशराज के आते ही विजेंद्र और उसके साथियों ने पैसे मांगना शुरू किया. इसी को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई.

In Dankaur youth was beaten up with sticks for not giving back borrowed money
दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

इसे भी पढ़ें : दिल्ली के रोहिणी में सरेआम एम्बुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

In Dankaur youth was beaten up with sticks for not giving back borrowed money
दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

इसके बाद विजेंद्र और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से देशराज की जमकर पिटाई की. महिलाओं ने भी जमकर मारा-पीटा. मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : दनकौर में शुक्रवार को मतदान करने मकनपुर बांगर गांव आए एक शख्स की लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई की. आरोप है कि उसने किसी से उधार पैसा लिया था, लेकिन वापस नहीं लौटाया. गांव में लंबे अर्से बाद उसे देखते ही कथित तौर पर पैसे उधार देने वालों नें मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई की.

पिटाई से पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं. लोगों का कहना है कि पैसे लेने के बाद वह गांव छोड़कर कहीं और जाकर रहने लगा.

दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई



ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर बांगर गांव में देशराज नामक शख्स ने विजेंद्र नाम के शख्स से पैसे उधार लिए थे. मतदान वाले दिन गांव में देशराज के आते ही विजेंद्र और उसके साथियों ने पैसे मांगना शुरू किया. इसी को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई.

In Dankaur youth was beaten up with sticks for not giving back borrowed money
दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

इसे भी पढ़ें : दिल्ली के रोहिणी में सरेआम एम्बुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

In Dankaur youth was beaten up with sticks for not giving back borrowed money
दनकौर में उधारी पैसे वापस न देने पर युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

इसके बाद विजेंद्र और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से देशराज की जमकर पिटाई की. महिलाओं ने भी जमकर मारा-पीटा. मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.