नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी का असर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देखने को मिल रहा है. शहर के सबसे बड़े नोएडा स्टेडियम में लॉकडाउन का असर साफ तौर पर देखने को मिला, स्टेडियम में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया है. PM मोदी की अपील का असर भी दिख रहा है, लोग घरों में रहकर ही योग कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर से एक घर में रहकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की बात कही और उसका असर साफ तौर पर देखने को मिला. नोएडा के सबसे बड़े स्टेडियम में सन्नाटा पसरा रहा.
गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च से स्टेडियम पूरी तरीके से बंद है. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में लोगों से घरों में रहकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की बात कही थी, जिसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.
लोग घरों में कर रहे योग
बता दें कि पिछले साल नोएडा स्टेडियम में योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया था. सेक्टर 21-ए नोएडा स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने आए पहुंचे थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ समेत बड़े अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन कोरोना वायरस संकट के दौर में लोग घरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं.