नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 21A स्थित स्पाइस मॉल के पास और सेक्टर 62 में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा कृत्रिम तालाब बनाया गया, जहां नोएडा के लोगों ने दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया. कृत्रिम तालाब 10 फीट गहरा बनाया गया, जिसमें छह फीट पानी की मात्रा रखी गई, ताकि लोगों द्वारा मूर्ति का विसर्जन आसानी से किया जा सके.
कृत्रिम तालाब के चारों तरफ पुलिस और प्राधिकरण का कड़ा पहरा लगा रहा. मूर्ति विसर्जन करने वालों पर पूरी निगरानी रखी गई, ताकि तालाब के अंदर कोई मूर्ति विसर्जन के दौरान न फंसे. इसके साथ ही पूरे तालाब में सभी तरफ से प्लास्टिक लगाई गई, ताकि लोगों का पैर मिट्टी में न फंसे.
स्पाइस मॉल के पास बनाए गए कृत्रिम तालाब की निगरानी करने वाले प्राधिकरण कर्मचारी हरिप्रसाद का कहना है कि तालाब में पानी की पर्याप्त व्यवस्था और छोटे बच्चों को तालाब के करीब आने से रोकने की विशेष जिम्मेदारी दी गई. इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाया गया. तालाब के आसपास छोटे बच्चों को आने नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के बाद विसर्जन का सिलसिला शुरू, घाटों पर अव्यवस्थाओं का अंबार
वहीं, मूर्ति विसर्जन के दौरान कई लोग पानी में अंदर तक गए. इसकी भी निगरानी की गई और उतने लोग वापस लौटे या नहीं, इसे भी ध्यान से देखा गया. इसके साथ ही हरिप्रसाद ने बताया कि सुबह 11 बजे से लोग मूर्ति विसर्जित करने आने लगे और देर रात मूर्तियों का विसर्जन हुआ.