नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के दो बच्चों ने जिलाधिकारी के आदेश को री-एडिट कर वायरल करने की कोशिश की थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
वहीं उनके समर्थन में स्कूल के छात्र और छात्राएं जिलाधिकारी आवास पहुंचे और कान पकड़ कर धरने बैठ गए. कई घंटे तक धरना चलने के बाद नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट आए और बच्चों को समझाया तब जाकर बच्चे शांत हुए.
जाने क्या था पूरा मामला
पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 419,420,500 और 66 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की. जिसको लेकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने डीएम आवास पर धरना दिया और कान पकड़कर उन दो बच्चों की गलती की माफी मांगी. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समझाने के बाद भी बच्चे धरने से उठने को तैयार नहीं थे.
नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित राजकीय विद्यालय के बच्चों ने सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आगे से ऐसी कोई गलती नहीं होगी. साथ ही बच्चों ने जाते हुए कहा कि अगर 26 दिसंबर तक उनके साथी को नहीं छोड़ा गया तो वह अपने प्री बोर्ड एग्जाम का बहिष्कार कर देंगे.