नई दिल्ली/ नोएडा: अक्सर पुलिस गुड वर्क करती है तो अपनी पीठ थपथपा ने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी साथ में जरूर करती है. अपने सराहनीय कार्य को बताने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जाता है, पर आज गेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस द्वारा अपने गुड वर्क को बताने के लिए जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की गई, वैसे ही आरोपी के परिजन और वकील पुलिस आपस में भिड़ गए. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा थाने पर चलता रहा. इस बीच अधिकारी मौके पर बिना वर्जन दिए ही चले गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस आधी अधूरी रह गई.
दरअसल, पुलिस द्वारा दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो फर्जी दस्तावेज बनाने का काम कर रहे थे. इनके पास से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, हाई स्कूल, इंटर की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया था.पकड़े गए आरोपियों में सादाब आलम, निवासी मौहल्ला काशीपुर कस्बा थाना स्वार जनपद रामपुर वर्तमान पता डी 286 ओमीक्रोन 1 थाना दादरी और शाहिल पुत्र निवासी नयी बस्ती थाना दनकौर को चार मुर्ति चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में जैसे ही मीडिया को ब्रिफ़ करना शुरू किया गया, वैसे ही आरोपी के परिजन और वकील थाने पर धमक गए और उनके द्वारा गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में युवकों को फर्जी फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से भिड़ गए. पुलिस और आरोपी पक्ष के चले हाई वोल्टेज ड्रामा का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. गया और उसे वायरल कर दिया.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जनता के भोले भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर भिन्न भिन्न स्कूलो के अंकतालिका व फर्जी आधार कार्ड व फर्जी ड्राइविंग लाइसेन्स तैयार करते है. इस सम्बन्ध में थाना बिसरख पर धारा 420/467/468/471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें: बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें:शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 50 पेटी शराब बरामद