ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम - ग्रेटर नोएडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

ग्रेटर नोएडा के दादरी, दनकौर, बिसरख और डाढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही हेल्थ एटीएम (Health ATMs in Community Health Centers) लगाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अधिकारियों ने इस संबंध में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इससे उन लोगों को खासतौर पर फायदा मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के चलते जांच नहीं करा पाते.

health atms in community health centers
ग्रेटर नोएडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के निवासी, जल्द ही हेल्थ एटीएम (health atms in community health centers) से अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे. यहां के दादरी, दनकौर, बिसरख और डाढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. ये हेल्थ एटीएम सीएसआर (Corporate Social Responsibility) के तहत लगाए जाएंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस संबंध में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा में स्थित कंपनियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में एसीईओ प्रेरणा शर्मा व प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव भी मौजूद रहे. इस बैठक में दादरी, डाढ़ा, बिसरख व दनकौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने पर चर्चा की गई.

यह कंपनियां प्राधिकरण के साथ करेंगी सहयोग: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएस ग्रुप, मैजिस्टक ऑटो, अनमोल इंडस्ट्रीज, सिस्टमेयर इंडिया, इंडिया स्टील समिट जैसी कई कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हेल्थ एटीएम के लिए प्राधिकरण के सहयोग का भरोसा जताया और कहा की लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह कंपनियां प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करेंगी.

यूपी सरकार की जनकल्याण की नीति को आगे बढ़ाएगा प्राधिकरण: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने कहा कि यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण कराने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करना चाह रही है, जिसके चलते हेल्थ एटीएम लगाने की पहल की गई है. दीप चंद्र ने कंपनियों के प्रतिनिधि से लोकल सीएसआर फंड का इस्तेमाल करते हुए इस नेक काम को पूरा कराने की अपील की. एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कंपनियों का आह्वान किया कि सीएसआर फंड को स्थानीय स्‍तर पर खर्च करने की जरूरत है. इससे स्थानीय लोगों का कंपनियों से जुड़ाव अधिक होगा. वहीं एलजी इलेक्टॉनिक्स और डीएस ग्रुप ने हेल्थ एटीएम लगवाने की स्‍वीकृति दे दी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा व ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए हिंडन पर जल्द बनेगा पुल, बाइपास भी बनेगा

हेल्‍थ एटीएम पर इन बीमारियों की हो सकेगी जांच: प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह के अनुसार, हेल्‍थ एटीएम के लगने से 50 से अधिक पैरामीटर की जांच हो सकेगी, जिसमें शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, फैट, बॉडी वॉटर, बोन मास, फैट फ्री वेट, ऑक्सीजन सैचुरेशन, प्रोटीन, विजन टेस्ट आदि शामिल हैं. इससे उन लोगों को खासतौर पर फायदा मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के चलते टेस्ट नहीं करा पाते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के निवासी, जल्द ही हेल्थ एटीएम (health atms in community health centers) से अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे. यहां के दादरी, दनकौर, बिसरख और डाढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे. ये हेल्थ एटीएम सीएसआर (Corporate Social Responsibility) के तहत लगाए जाएंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस संबंध में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा में स्थित कंपनियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में एसीईओ प्रेरणा शर्मा व प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव भी मौजूद रहे. इस बैठक में दादरी, डाढ़ा, बिसरख व दनकौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाने पर चर्चा की गई.

यह कंपनियां प्राधिकरण के साथ करेंगी सहयोग: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएस ग्रुप, मैजिस्टक ऑटो, अनमोल इंडस्ट्रीज, सिस्टमेयर इंडिया, इंडिया स्टील समिट जैसी कई कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हेल्थ एटीएम के लिए प्राधिकरण के सहयोग का भरोसा जताया और कहा की लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह कंपनियां प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करेंगी.

यूपी सरकार की जनकल्याण की नीति को आगे बढ़ाएगा प्राधिकरण: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने कहा कि यूपी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण कराने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करना चाह रही है, जिसके चलते हेल्थ एटीएम लगाने की पहल की गई है. दीप चंद्र ने कंपनियों के प्रतिनिधि से लोकल सीएसआर फंड का इस्तेमाल करते हुए इस नेक काम को पूरा कराने की अपील की. एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने कंपनियों का आह्वान किया कि सीएसआर फंड को स्थानीय स्‍तर पर खर्च करने की जरूरत है. इससे स्थानीय लोगों का कंपनियों से जुड़ाव अधिक होगा. वहीं एलजी इलेक्टॉनिक्स और डीएस ग्रुप ने हेल्थ एटीएम लगवाने की स्‍वीकृति दे दी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा व ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए हिंडन पर जल्द बनेगा पुल, बाइपास भी बनेगा

हेल्‍थ एटीएम पर इन बीमारियों की हो सकेगी जांच: प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह के अनुसार, हेल्‍थ एटीएम के लगने से 50 से अधिक पैरामीटर की जांच हो सकेगी, जिसमें शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, फैट, बॉडी वॉटर, बोन मास, फैट फ्री वेट, ऑक्सीजन सैचुरेशन, प्रोटीन, विजन टेस्ट आदि शामिल हैं. इससे उन लोगों को खासतौर पर फायदा मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के चलते टेस्ट नहीं करा पाते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.