नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शॉपिंग काम्प्लेक्स के बाहर GYM ट्रेनरों ने प्रदर्शन किया है. हाथों पर तख्ती लिए GYM ट्रेनरों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए. ट्रेनरों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं, लेकिन अभी तक जिम खोलने के आदेश नहीं दिए हैं.
उन्होंने कहा कि सभी GYM ट्रेनरों और मालिकों की विनती है कि सरकार जल्द से जल्द जिम खोलने के आदेश दें, ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि मकान मालिक हर महीने उनसे किराया मांगते हैं, लेकिन जिम नहीं खुलने के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं.