ETV Bharat / city

ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी - सुपरटेक का एमरॉल्ड कोर्ट

सुपरटेक का एमरॉल्ड कोर्ट ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित है. जिसे तोड़ने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. ट्विन टावर में 10 अप्रैल को एडिफिस कंपनी ने ट्रायल ब्लास्ट किया था. अब पूर्ण रूप से ट्विन टावर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : सुपरटेक का एमरॉल्ड कोर्ट ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित है. जिसे तोड़ने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. ट्विन टावर में 10 अप्रैल को एडिफिस कंपनी ने ट्रायल ब्लास्ट किया था. अब पूर्ण रूप से ट्विन टावर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

साढ़े तीन सौ मजदूरों की मदद से टावर के पिलर्स में ड्रिल मशीन के जरिए सुराख किया जा रहा है. जिसमें बारूद भरा जाएगा. ब्लास्ट के दौरान आसपास के लोग प्रभावित न हों, इसके लिए पूरे ट्विन टावर को सफेद चादर से ढकने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है.

ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी






गगनचुंबी ट्विन टावर को सफेद चादर की रोल से ढकने का काम किया जा रहा है. ट्विन टावर को सबसे पहले ऊपरी मंजिल से सफेद चादर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी

सफेद चादर लगाने के पीछे ध्वस्तीकरण करने वाले एडिफिस कंपनी का कहना है कि ब्लास्ट के दौरान कंक्रीट और मलबा निर्धारित स्थान से दूर न जा सके.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी

इसके लिए मजबूती के साथ सफेद चादर लगाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी पिलर्स में सुराख करने के साथ ही उन पर भी सफेद चादर लगाई जा रही है. ताकि ब्लास्ट के बाद वहां से भी कोई कंक्रीट बाहर न फैले.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी




ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस जिस तरीके से ट्विन टावर में काम कर रही है. उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ध्वस्त करने की निर्धारित तिथि 22 मई को ट्विन टावर ध्वस्त नहीं हो पाएगा. कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने इस संबंध में बताया कि निर्धारित समय से आगे का समय लग सकता है.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी

इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई 'आप'

ट्विन टावर तोड़ने वाले कुछ कर्मचारियों से बात करने पर सामने आया कि एक फ्लोर को पूरी तरीके से कवर करने में 3 से 4 दिन का समय लग रहा है. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि एक लंबा समय अभी और लगेगा.

नई दिल्ली/नोएडा : सुपरटेक का एमरॉल्ड कोर्ट ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित है. जिसे तोड़ने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. ट्विन टावर में 10 अप्रैल को एडिफिस कंपनी ने ट्रायल ब्लास्ट किया था. अब पूर्ण रूप से ट्विन टावर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

साढ़े तीन सौ मजदूरों की मदद से टावर के पिलर्स में ड्रिल मशीन के जरिए सुराख किया जा रहा है. जिसमें बारूद भरा जाएगा. ब्लास्ट के दौरान आसपास के लोग प्रभावित न हों, इसके लिए पूरे ट्विन टावर को सफेद चादर से ढकने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है.

ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी






गगनचुंबी ट्विन टावर को सफेद चादर की रोल से ढकने का काम किया जा रहा है. ट्विन टावर को सबसे पहले ऊपरी मंजिल से सफेद चादर लगाने का काम शुरू किया जा रहा है.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी

सफेद चादर लगाने के पीछे ध्वस्तीकरण करने वाले एडिफिस कंपनी का कहना है कि ब्लास्ट के दौरान कंक्रीट और मलबा निर्धारित स्थान से दूर न जा सके.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी

इसके लिए मजबूती के साथ सफेद चादर लगाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी पिलर्स में सुराख करने के साथ ही उन पर भी सफेद चादर लगाई जा रही है. ताकि ब्लास्ट के बाद वहां से भी कोई कंक्रीट बाहर न फैले.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी




ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस जिस तरीके से ट्विन टावर में काम कर रही है. उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ध्वस्त करने की निर्धारित तिथि 22 मई को ट्विन टावर ध्वस्त नहीं हो पाएगा. कंपनी के सीईओ उत्कर्ष मेहता ने इस संबंध में बताया कि निर्धारित समय से आगे का समय लग सकता है.

Gunpowder is being filled in pillars of Twin Towers work of installing white sheets is also going on
ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी

इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई 'आप'

ट्विन टावर तोड़ने वाले कुछ कर्मचारियों से बात करने पर सामने आया कि एक फ्लोर को पूरी तरीके से कवर करने में 3 से 4 दिन का समय लग रहा है. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि एक लंबा समय अभी और लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.