नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे.
जारचा पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान एक ढाबे के पास वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग से उसका सामना हो गया. बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी फरार होने में सफल रहे.
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. दरअसल देर रात एनटीपीसी पर रोड हर्ष होटल के पास चार शातिर बदमाशों से पुलिस की उस समय मुठभेड़ हो गई, जब वे ट्रकों से डीजल चुरा रहे थे.
पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक बदमाश नन्ने पुत्र ईदरीश को पैर में गोली लागने से वह घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए.
तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
वहीं पुलिस ने नन्ने पुत्र ईदरीश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार तीन बदमाश की तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस सहित एक सेंट्रो कार भी बरामद की है. वहीं पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है.