ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: महिला की हत्या का खुलासा, झाड़ियों में मिला था शव

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 8:28 AM IST

ग्रेटर नोएडा में 23 फरवरी को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Greater Noida Police arrested one accused in murder case
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सवा महीने बाद किया हत्या का खुलासा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के चपरगढ़ गांव में किराए के मकान में रह रही एक महिला की हत्या 23 फरवरी को की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामले की जांच करते हुए करीब सवा महीने बाद आरोपी को थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

क्या है मामला ?

23 फरवरी की रात गिरेंद्र उर्फ टेलर की पत्नी उर्मिला देवी निवासी राईया थाना सासनी जिला हाथरस को गंभीर रूप से घायल कर घर से बाहर जंगल में फेंक दिया था. आरोपी पड़ोस में रहता था और वह बीड़ी खरीदने जा रहा था, इसी दौरान उसने मृतका को देखा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी उसके ऊपर ईंट से वार कर, बेहोशी की हालत में उसे जंगल में फेंक कर वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार

महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के संबंध में थाना दनकौर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत किया गया था. रविवार को थाना दनकौर पुलिस द्वारा हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त रविंद्र उर्फ पप्पी निवासी चपरगढ़ थाना दनकौर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किया गया है.



एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि वह नशे की हालत में था, जब वह बाहर निकला तो मृतका किराए के कमरे में अकेली थी. अभियुक्त ने मृतका के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया तथा मृतका द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त ने मृतका के सिर पर चोट पहुंचाकर बेहोश कर दिया. होश आने पर पहचान कर नाम ना बता दे, इस कारण मृतका को कमरे से उठाकर जंगल में ले जाकर पुनः सिर पर ईंट से कई वार किए एवं मृत समझकर छोड़कर भाग गया और घटना में प्रयुक्त ईंट को झाड़ियों में छिपा दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 302, 354, 449 आईपीसी थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के चपरगढ़ गांव में किराए के मकान में रह रही एक महिला की हत्या 23 फरवरी को की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामले की जांच करते हुए करीब सवा महीने बाद आरोपी को थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

क्या है मामला ?

23 फरवरी की रात गिरेंद्र उर्फ टेलर की पत्नी उर्मिला देवी निवासी राईया थाना सासनी जिला हाथरस को गंभीर रूप से घायल कर घर से बाहर जंगल में फेंक दिया था. आरोपी पड़ोस में रहता था और वह बीड़ी खरीदने जा रहा था, इसी दौरान उसने मृतका को देखा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी उसके ऊपर ईंट से वार कर, बेहोशी की हालत में उसे जंगल में फेंक कर वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा, 1 फरार

महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के संबंध में थाना दनकौर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत किया गया था. रविवार को थाना दनकौर पुलिस द्वारा हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त रविंद्र उर्फ पप्पी निवासी चपरगढ़ थाना दनकौर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किया गया है.



एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना की रात्रि वह नशे की हालत में था, जब वह बाहर निकला तो मृतका किराए के कमरे में अकेली थी. अभियुक्त ने मृतका के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया तथा मृतका द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त ने मृतका के सिर पर चोट पहुंचाकर बेहोश कर दिया. होश आने पर पहचान कर नाम ना बता दे, इस कारण मृतका को कमरे से उठाकर जंगल में ले जाकर पुनः सिर पर ईंट से कई वार किए एवं मृत समझकर छोड़कर भाग गया और घटना में प्रयुक्त ईंट को झाड़ियों में छिपा दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 302, 354, 449 आईपीसी थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.