ETV Bharat / city

बैंक डकैती मामले में बदमाश गिरफ्तार, नकली नोट छापने की मशीन बरामद - नोएडा

बैंक डकैती मामले में नोएडा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक लाख से ज्यादा रुपये, बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और 58000 से ज्यादा नकली नोट समेत नकली नोट छापने वाली मशीन भी बरामद की है. इस मामले में एक आरोपी फरार है.

Crook arrested in bank robbery case
बैंक डकैती मामले में बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 क्षेत्र में इंडियन बैंक लूट मामले में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया. बता दें कि नट मढिया सिग्मा 3 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें से एक घायल साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा बदमाश फरार है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा रुपये, बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और 58000 से ज्यादा नकली नोट सहित नकली नोट छापने वाली मशीन भी बरामद की है. पूछताछ में पता चला कि बदमाश पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं और बदमाश पूर्व में भी जेल रहकर आया है.

बैंक डकैती मामले में बदमाश गिरफ्तार

बैंक से रुपये लेकर हुए थे फरार

बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है. बता दें कि बीटा टू थाना क्षेत्र पुलिस को देर शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इनको आता देख रुकने का इशारा किया. लेकिन ये दोनों बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की. जिसमें पुलिस ने पीछा कर जबाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार हो गया. आपको बता दें कि ये बदमाश बैंक से 3 लाख 89 हजार 410 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी.

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश अमित बड़ा ही शातिर किस्म का चोर व लूटेरा है, ये पहले भी कई बार नकली करेंसी के मामले जेल जा चुका है. इनके ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 क्षेत्र में इंडियन बैंक लूट मामले में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया. बता दें कि नट मढिया सिग्मा 3 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें से एक घायल साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा बदमाश फरार है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक लाख से ज्यादा रुपये, बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और 58000 से ज्यादा नकली नोट सहित नकली नोट छापने वाली मशीन भी बरामद की है. पूछताछ में पता चला कि बदमाश पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं और बदमाश पूर्व में भी जेल रहकर आया है.

बैंक डकैती मामले में बदमाश गिरफ्तार

बैंक से रुपये लेकर हुए थे फरार

बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है. बता दें कि बीटा टू थाना क्षेत्र पुलिस को देर शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इनको आता देख रुकने का इशारा किया. लेकिन ये दोनों बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की. जिसमें पुलिस ने पीछा कर जबाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार हो गया. आपको बता दें कि ये बदमाश बैंक से 3 लाख 89 हजार 410 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी.

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश अमित बड़ा ही शातिर किस्म का चोर व लूटेरा है, ये पहले भी कई बार नकली करेंसी के मामले जेल जा चुका है. इनके ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.