नई दिल्ली/नोएडा: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन 6 युवकों को भारी पड़ गया. रौब दिखाने के इरादे से गाड़ी पर लाल बत्ती लगा कर ग्रेटर नोएडा में 6 लड़के सड़कों पर घूम रहे थे. इन युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, मामले की जांच की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा थाना बादलपुर क्षेत्र के NH 91 का ये पूरा मामला है, जहां गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर कुछ युवा सड़कों पर घूम रहे थे. पुलिस को जैसे ही खबर लगी, पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया और 6 युवकों को हिरासत में ले लिया.
शादी में रौब दिखाने के लिए लगाई थी लाल बत्ती
पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है. ये सभी युवक शादी समारोह में आये थे और सड़क किनारे खड़े होकर तस्वीरें ले रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इन्होंने किसी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया.
पुलिस के मुताबिक इन युवकों ने शादी समारोह में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए लाल बत्ती लगाई थी. पुलिस ने इनको चेकिंग के दौरान पकड़ा. सीओ ग्रेटर नोएडा थर्ड का कहना है कि लाल रंग की वर्ना कार से ये युवक आए थे, इस गाड़ी पर अवैध तरीके से लाल बत्ती लगाई गई थी. फिलहाल गाडी को सीज कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.