ETV Bharat / city

प्रेमिका के साथ छोड़ने से नाराज प्रेमी ने कर दी हत्या, 13 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार - प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से फरार आरोपी गोपाल गौर निवासी असम से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी ने अपनी प्रेमिका जूनी पर धोखा देते हुए साथ न रहने का आरोप लगाते हुए गुस्से में हत्या करने की बात स्वीकार की है.

greater noida noida police arrested accused
प्रेमिका के साथ छोड़ने से नाराज प्रेमी कर दी हत्या
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में मई 2020 को हुई हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करके प्रेमी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को 13 महीने बाद असम से उसे गिरफ्तार किया है.

मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 का है. यहां उन्नाव निवासी सरोज अपनी पत्नी जूनी और बच्चों के साथ रहकर पीजी में खाना बनाता था. उसकी पत्नी घरेलू सहायिका का काम करती थी. इसी बीच जूनी का असम निवासी युवक से प्यार हो गया. इसके बाद कुछ महीने जूनी उसके साथ रही. फिर वह अपने घर लौट आई.

प्रेमिका का हत्या करने वाला आरोपी 13 महीने बाद गिरफ्तार

असम निवासी युवक जूनी को कई बार बुलाने का प्रयास किया गया और शादी करने की बात कही, पर जूनी ने इंकार कर दिया गया. इस पर आक्रोशित होकर युवक ने 16 जून 2020 को जूनी के घर में घुस कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: किराना व्यापारी से पहले जाना हाल, फिर की लूट

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में उन्नाव निवासी सरोज कुमार ने 17 जून 2020 को तहरीर दी कि उसकी पत्नी जुनी की हत्या कर दी गई है. पति की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर थाना beta-2 ने आरोपी गोपाल गौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिससे पता चला कि आरोपी मृतिका जूनी को पूर्व से ही जानता था. पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए 14 जुलाई 21 को असम से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें : शादी के लिये बना फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पहुंचा सलाखों के पीछे

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश तमाम प्रयासों और सर्विलांस की मदद से जानकारी प्राप्त करने के बाद असम से गिरफ्तार किया गया है. जहां का वह मूल रूप से रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा न्यायालय से NBW आदेश लेने के बाद गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि जूनी का पति सरोज ने 2011 में असम में कोर्ट में शादी की थी. 2019 में जुनी को गोपाल नाम के युवक से प्रेम हो गया. जूनी के दो बच्चे हैं, जिसमें एक 4 साल का बेटा और 7 वर्ष की बेटी है. आरोपी के खिलाफ दर्ज संबंधित धाराओं के आधार पर न्यायालय भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में मई 2020 को हुई हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करके प्रेमी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को 13 महीने बाद असम से उसे गिरफ्तार किया है.

मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 का है. यहां उन्नाव निवासी सरोज अपनी पत्नी जूनी और बच्चों के साथ रहकर पीजी में खाना बनाता था. उसकी पत्नी घरेलू सहायिका का काम करती थी. इसी बीच जूनी का असम निवासी युवक से प्यार हो गया. इसके बाद कुछ महीने जूनी उसके साथ रही. फिर वह अपने घर लौट आई.

प्रेमिका का हत्या करने वाला आरोपी 13 महीने बाद गिरफ्तार

असम निवासी युवक जूनी को कई बार बुलाने का प्रयास किया गया और शादी करने की बात कही, पर जूनी ने इंकार कर दिया गया. इस पर आक्रोशित होकर युवक ने 16 जून 2020 को जूनी के घर में घुस कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: किराना व्यापारी से पहले जाना हाल, फिर की लूट

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में उन्नाव निवासी सरोज कुमार ने 17 जून 2020 को तहरीर दी कि उसकी पत्नी जुनी की हत्या कर दी गई है. पति की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर थाना beta-2 ने आरोपी गोपाल गौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिससे पता चला कि आरोपी मृतिका जूनी को पूर्व से ही जानता था. पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए 14 जुलाई 21 को असम से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें : शादी के लिये बना फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पहुंचा सलाखों के पीछे

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश तमाम प्रयासों और सर्विलांस की मदद से जानकारी प्राप्त करने के बाद असम से गिरफ्तार किया गया है. जहां का वह मूल रूप से रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा न्यायालय से NBW आदेश लेने के बाद गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि जूनी का पति सरोज ने 2011 में असम में कोर्ट में शादी की थी. 2019 में जुनी को गोपाल नाम के युवक से प्रेम हो गया. जूनी के दो बच्चे हैं, जिसमें एक 4 साल का बेटा और 7 वर्ष की बेटी है. आरोपी के खिलाफ दर्ज संबंधित धाराओं के आधार पर न्यायालय भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.