नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा. रविवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने फ्लैट बायर्स के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें मल्टी स्टोर सोसायटियों में मल्टी कनेक्शन्स लेने के लिए जागरुक किया गया. इसके लिए सभी सोसायटियों में मल्टी कनेक्शन लगाने को लेकर कार्यक्रम भी किया गया.
इस दौरान सोसायटी के लोग एनपीसीएल से आए अधिकारियों से परिचित हुए. उन्होंने मल्टी कनेक्शन को लेकर लोगों को जानकारियां दी. साथ ही उन्होंने बताया कि यह मल्टी कनेक्शन किस तरह से सोसायटी में लगाया जा सकता है. वहीं, इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के सोसायटी प्रतिनिधियों ने एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट से सवाल करते हुए कहा कि बिल्डर मीटर से मेंटिनेंस चार्ज, वाटर कनेक्शन चार्ज वसूल रहे हैं. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि मेरे पास जब इसकी शिकायत आएगी तब हम शिकायत के तहत बिल्डर को नोटिस भेज देंगे साथ ही उन्हों ये भी बताया जाएगा कि मीटर से मेंटिनेंस चार्ज या अन्य चार्ज यू.पी.आर.सी नियम के तहत नहीं काटा जा सकता है.
मल्टीपॉइंट कनेक्शन के बारे में दी गई जानकारी
बता दें कि अब सोसायटी में डायरेक्ट कनेक्शन की सुविधा एनपीसीएल द्वारा सर्वे कर जल्द चालू की जाएगी. एनपीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट प्रोजेक्ट सारनाथ गांगुली ने सभी निवासियों को जानकारी दी कि किस तरह मल्टीपॉइंट कनेक्शन लिया जा सकता है और कैसे इससे फायदा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि एनपीसीएल मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉयल कोर्ट में पूरा हो गया है. उसकी सफलता के बाद यह तय हो पाया है कि मल्टीपॉइंट कनेक्शन लेने के लिए एनपीसीएल मीटर का चार्ज लगभग 15 हजार आएगा, जिसमें एनपीसीएल डिजिटल ड्यूल मीटर लगाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि मीटर कनेक्शन लेने के लिए बिल्डर के परमीशन की जरूरत नहीं रहेगी. उन्होंने रजिस्ट्री और अलॉटमेंट लेटर पर मीटर कनेक्शन मिलने की बात कही.उन्होंने कहा कि कनेक्शन लेने के लिए 51 फीसदी फ्लैट निवासी की स्वीकृति 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर देनी होगी.