नई दिल्ली/नोएडा : महिला दिवस से पहले गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अनोखा सुझाव देने वाली एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वाले को 1 दिन के लिए महिला सुरक्षा एसीपी बनने का मौका मिलेगा. सुझाव देने की आखिरी तारीख 7 मार्च है, जिसके बाद 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : नोएडा: चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार
वहीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लोग अपने सुझाव पुलिस कमिश्नरेट के जारी नंबरों पर दे सकते हैं, जिस पर वाट्सऐप या मैसेज कर सकते हैं. वहीं सुझाव वीमेन सेल के ईमेल पते पर भी भेजे जा सकते हैं. पुलिस को सुझाव इन इन नंबरों पर 9870395200 नंबरों और ई-मेल dcp-polws.gb@up.gov.in इस पते पर दिए जा सकते हैं.
महिलाओं को सशक्त बनाना है उद्देश्य
डीसीपी महिला वृंदा शुक्ला ने अपने टि्वटर हैंडल पर इस प्रतियोगिता के बारे में बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट लगातार काम कर रही है. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वालों को 5 हज़ार, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 3 हजार और तृतीय पुरस्कार पाने वालों को 2 हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ियों को चुराने वाले 3 गिरफ्तार, सऊदी अरब का नंबर करते थे इस्तेमाल
इसके अलावा महिला दिवस पर पुलिस महिलाओं के प्रति अपराध कम करने के लिए नई तरीके की योजना की तैयारियों के बारे में भी जानकारी साझा करेगी.