ETV Bharat / city

रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिले युवक-युवती, सुसाइड या ऑनर किलिंग? - railway track

नोएडा में रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस इसे सुसाइड केस बता रही है. परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिले युवक-युवती, सुसाइड या ऑनर किलिंग?
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मायचां गांव के रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. पुलिस इसे सुसाइड केस बता रही है जबकि लड़के के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बुधवार को मायचा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़की के घर वालों ने युवक के परिजनों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया.

लुहारली गांव का रहने वाला 22 साल का लड़का और उसके साथ पढ़ने वाली लड़की रोज सुबह दौड़ लगाने जाया करते थे. बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया.

रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिले युवक-युवती, सुसाइड या ऑनर किलिंग?

जानकारी ये मिल रही है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की ख़बर लड़की के घर वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने युवक के परिजनों को लड़की से दूर रहने और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

मंगलवार सुबह दोनों हर दिन की तरह दौड़ लगाने गए थे, लेकिन नहीं लौटे. लड़की के घर न लौटने पर उसके परिजन युवक के घर गए और आरोप लगाया कि उनका लड़का लड़की को भगा कर ले गया है. लड़की के घर वालों ने इस बात की शिकायत दादरी थाने में भी की. वहीं लड़के के परिजनों ने ये भरोसा दिया था कि वो लड़के को समझाएंगे.

मंगलवार को पूरा दिन, पूरी रात दोनों की तलाश जारी रही, लेकिन नहीं मिले. बुधवार की सुबह मायचा गांव के लोग टहलने निकले, तो रेलवे ट्रैक पर दो कटे हुए शव देख वो हैरान रह गए. उन लोगों ने इस बात की सूचना गांव में दी. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. दोनों लड़का-लड़की के शव वहीं पड़े थे. ट्रेन से कटने की वजह से दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे. शव देखकर लड़के के परिजन भड़क गए और अजयबपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने ही दोनों की हत्या की है.

हालांकि एसपी ग्रेटर नोएडा विनीत जायसवाल ने बताया कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है, वहीं पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: मायचां गांव के रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. पुलिस इसे सुसाइड केस बता रही है जबकि लड़के के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बुधवार को मायचा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़की के घर वालों ने युवक के परिजनों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया.

लुहारली गांव का रहने वाला 22 साल का लड़का और उसके साथ पढ़ने वाली लड़की रोज सुबह दौड़ लगाने जाया करते थे. बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया.

रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिले युवक-युवती, सुसाइड या ऑनर किलिंग?

जानकारी ये मिल रही है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की ख़बर लड़की के घर वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने युवक के परिजनों को लड़की से दूर रहने और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

मंगलवार सुबह दोनों हर दिन की तरह दौड़ लगाने गए थे, लेकिन नहीं लौटे. लड़की के घर न लौटने पर उसके परिजन युवक के घर गए और आरोप लगाया कि उनका लड़का लड़की को भगा कर ले गया है. लड़की के घर वालों ने इस बात की शिकायत दादरी थाने में भी की. वहीं लड़के के परिजनों ने ये भरोसा दिया था कि वो लड़के को समझाएंगे.

मंगलवार को पूरा दिन, पूरी रात दोनों की तलाश जारी रही, लेकिन नहीं मिले. बुधवार की सुबह मायचा गांव के लोग टहलने निकले, तो रेलवे ट्रैक पर दो कटे हुए शव देख वो हैरान रह गए. उन लोगों ने इस बात की सूचना गांव में दी. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. दोनों लड़का-लड़की के शव वहीं पड़े थे. ट्रेन से कटने की वजह से दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे. शव देखकर लड़के के परिजन भड़क गए और अजयबपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने ही दोनों की हत्या की है.

हालांकि एसपी ग्रेटर नोएडा विनीत जायसवाल ने बताया कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है, वहीं पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है.


रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव, आनर किलिंग का शक, युवक के परिजनों ने लड़की के घर वालों पर लगाया हत्या का आरोप

 

Noida-- आंखों में श्रेष्ठ धावक बनने का सपना संजोये हर दिन सुबह दौड़ लगाने वाले युवक युवती के बीच प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ने से पहले ही उनकी जिंदगी के साथ खत्म हो गया। प्रेमी युगल का शव बुधवार को मायचा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की के घर वालों ने युवक के परिजनों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस आॅनर किलिंग के एंगिल से भी जांच कर रही है।

 

 लुहारली गांव का रहने वाला 22 वर्षीय अंकित और उसके साथ पढ़ने वाली 20 वर्षीय शालू रोज दौड़ लगाने जाते थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया। इस बात की जानकारी होने पर लड़की के घर वालों ने युवक के परिजनों से आपत्ति जताई और लड़के को अपनी लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। ऐसा न होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। मंगलवार की सुबह भी अंकित और शालू दौड़ लगाने गए थे, लेकिन वे नहीं लौटे। लड़की के घर न लौटने पर उसके परिजन युवक के घर गए और आरोप लगाया कि उनका लड़का लड़की को भगा ले गया। लड़की के घर वालों ने इस बात की शिकायत दादरी थाने में भी की। हालांकि अंकित के परिजनों ने उन्हें भरोसा दिया था कि कुछ भी गलत नहीं होगा। वे अपने लड़के को समझा देंगे।

 

अंकित के परिजन मंगलवार की पूरी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। बुधवार की सुबह मायचा गांव के लोग सुबह टहलने निकले, तो रेलवे टैÑक पर दो कटी हुई लाशें देख वे हैरान रह गए। उन लोगों ने इस बात की सूचना गांव में दी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। अंकित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहां पर अंकित के साथ ही शालू का भी शव पड़ा था। ट्रेन से कटने की वजह से शव क्षत-विक्षत हो गया था। शव देखकर लड़के के परिजन भड़क गए और अजयबपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने ही दोनों की हत्या की है।

 

बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मायचा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव कटा हुआ पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों का आपस में प्रेम चल रहा था, जो परिवार वालों को मंजूर नहीं था। उन्होने बताया कि अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या और आॅनर किलिंग के एंगिल से मामले की जांच कर रही है। पूरा सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

बाइट –विनीत जयसवाल  (एसपी ग्रेटर नोएडा)  









ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.