नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी है सैनिटाइजेशन. खासकर उन इलाकों में जहां से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में फायर डिपार्टमेंट सैनिटाइजेशन के काम में अहम भूमिका निभा रहा है. अब तक फायर डिपार्टमेंट तीन फायर टेंडरों से कोरोना संक्रमित जगहों की सैनिटाइजेशन का काम कर रहा था, लेकिन आज प्रशासन द्वारा भेजे गए 6 फायर टेंडर सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित एक कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह को सौंपे. अब तक 143 स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है. आज 38 जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
143 स्थानों को किया गया सैनिटाइज
सभी फायर टेंडरों को रवाना करने के पूर्व पुलिस आयुक्त आलोक सिंह बताया गया कि सैनिटाइजेशन के दौरान किसी भी मानव या पशु के ऊपर स्प्रे नहीं होना चाहिए. खाद्य पदार्थों, फलों एवं सब्जियों के ऊपर तथा किसी मकान के भीतर भी स्प्रे नहीं होगी. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी कर्मचारियों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनके इस कार्य के लिए पुरस्कृत करने के लिए भी कहा.
CP बोले, लोग वर्षों तक काम याद रखेंगे
उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी का यह कार्य आने वाले कई वर्षों तक लोगों को याद रहेगा. इस विषम परिस्थिति में आप सभी द्वारा निडर होकर जो जनसेवा की जा रही है वह मानव सभ्यता के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है. हमें गर्व है कि अब तक फायर सर्विस ने 143 स्थानों को सैनिटाइज किया है. फायर टेंडरों की संख्या तीन गुनी हो जाने से अब यह कार्य और तेजी से हो सकेगा.
सैनिटाइजेशन किए गए स्थान
- थाना सूरजपुर
- गोलचक्कर नोएडा पिकेट
- थाना ईकोटेक
- थाना बादलपुर
- सहायक पुलिस आयुक्त 3 कार्यालय
- पुलिस चौकी धूम मानिकपुर
- महक रेजीडेंसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- ग्राम विश्नोली
- पुलिस चौकी छपरौला
- पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना बादलपुर
- निराला एस्पायर सेक्टर 16
- पंचशील ग्रीन सेक्टर 16 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- लॉ रेजिडेंशिया ग्रे0नो0 वेस्ट
- कासा ग्रीन ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- निराला ग्रीन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट
- प्रतीक लॉरेंस सेक्टर 119
- पैन आइसिस सेक्टर 70
- क्लियो काउंटी सेक्टर 71
- एल्डिको आवासीय सोसायटी सेक्टर-121
- गौर आवासीय सोसायटी ग्रेटर नोएडा
- आम्रपाली जोडियक सेक्टर-119
- आम्रपाली प्लैटिनम सेक्टर-122
- आरजी रेजीडेंसी सेक्टर 120
- द हाइड पार्क नोएडा
- ग्राम मामूरा नोएडा
- मेट्रो अपार्टमेंट नोएडा
- एल्डिको आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93A प्रथम
- एल्डिको आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93A द्वितीय
- एल्डिको आवासीय सोसाइटी सेक्टर 93A तृतीय
- ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93B
- लॉजिक्स सोसाइटी सेक्टर-137
- पार्श्वनाथ टियारा सेक्टर-137
- सीजफायर कंपनी सेक्टर-135
- जेपी ग्रीन विशटाउन सेक्टर-128
- पुलिस चौकी सेक्टर-62
- 36डिजाइनर अपार्टमेंट सेक्टर 62
- शताब्दी अपार्टमेंट रेल विहार
- पुलिस चौकी विश्नोली