नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. DM सुहास ने ईटीवी भारत से गौतमबुद्ध नगर ज़िले को कोरोना से आजाद करने का मास्टर प्लान बताया है. DM ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में कोरोना पॉजिटिव 115 हो गई है. जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकरी ने CMO, CMS को जरूरी दिशा-निर्देश जारी दिए और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने की बात कही.
ज़िलाधिकरी सुहास एलवाई ने बताया कि जिला अस्पताल में निरीक्षण किया गया है. डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनेगा, संदिग्धों का इलाज किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कुछ सूचनाएं मिली हैं कि एक-दो मेडिकल स्टाफ बिना सूचना के गायब हैं, ऐसे में CMS से रिपोर्ट मांगी गई है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
'ऐसे होगा कोरोना मुक्त जिला'
गौतमबुद्ध नगर जिले को DM कैसे कोरोना मुक्त करेंगे, उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर सील, रैंडम सैम्पलिंग, हॉटस्पॉट्स की सीलिंग, क्लस्टर कन्टेनमेंट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालन और अनुपालन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने बताया कि तीन नए मरीज मिले हैं, जिन्हें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत पहले ही क्वारंटाइन किया गया था. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.