नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश आज जूझ रहा है. इस बीमारी से लड़ने के लिए सभी एकजुट होकर काम करने में लगे हुए हैं. वहीं प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा लोगों से इस महामारी में सहायता राशि देने का आह्वान किया है जिसके तहत देखा जाए तो आम नागरिक, समाजसेवी संगठन सहित सरकारी कर्मचारियों द्वारा भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता राशि में सहयोग किया जा रहा है.
पुलिस कमिश्नर देंगे 6000 रुपये
गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस विभाग द्वारा सहायता राशि देने का काम किया जा रहा है जिसमें पुलिस कमिश्नर से लेकर आरक्षी तक सभी को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस कमिश्नर को जहां 6000 रुपये देने हैं वहीं एक आरक्षी को एक हजार रुपये सहायता राशि के रूप में देना है.
![Gautam Buddha Nagar police gives money to deal with the corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6739077_photo1nn.jpg)
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सभी देंगे सहयोग
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में सहयोग प्रदान किया जाए जिसमें सहायता राशि के रूप में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर को शासन द्वारा निर्धारित किए गए सहायता राशि 6 हजार रुपये रखी गई है.
वहीं अपर पुलिस आयुक्त को 5000 रुपये , पुलिस उपायुक्त को 4000 रुपये, अपर पुलिस उपायुक्त 3500 रुपये, सहायक पुलिस आयुक्त 25 सौ रुपये, निरीक्षक 2000, उप निरीक्षक पंद्रह सौ रुपये, मुख्य आरक्षी 12 सौ रुपये और आरक्षी को एक हजार रुपये की सहायता राशि देनी है.
सहायता राशि का निर्देश
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों को निर्देशित किया है. सूचना में कहा गया है कि सभी पुलिस कर्मचारी निर्धारित की गई सहायता धनराशि को अपने अपने थाने और अधिकारियों के माध्यम से एकत्रित कर उत्तर प्रदेश महानिदेशक सहायता राशि में भेजने का कार्य करें.