ETV Bharat / city

नोएडा की गरिमा शर्मा बनीं ऑल इंडिया थर्ड टॉपर, 500 में से 497 अंक मिले

ऑल इंडिया टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक माइंड को रिलैक्स करने के लिए ही इस्तेमाल करती थीं, गरिमा के मुताबिक सोशल मीडिया पर खुद का कंट्रोल होना बहुत जरूरी है.

नोएडा की गरिमा शर्मा बनीं ऑल इंडिया थर्ड टॉपर, 500 में से 497 अंक मिले
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:02 PM IST

Updated : May 2, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: CBSE ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नोएडा की गरिमा शर्मा ने ऑल इंडिया थर्ड पॉजिशन हासिल की है. गरिमा नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा है. गरिमा को 500 में से 497 अंक मिले हैं. टॉपर गरिमा शर्मा ने अपने टॉपर बनने का श्रेय मां को दिया है.

नोएडा की गरिमा शर्मा बनीं ऑल इंडिया थर्ड टॉपर, 500 में से 497 अंक मिले

ऑल इंडिया टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक माइंड को रिलैक्स करने के लिए ही इस्तेमाल करती थी और ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर खुद का कंट्रोल होना बहुत जरूरी है.

garima sharma thrid topper all india with etv bharat
गरिमा और उनकी मां

'नंबर नहीं सिलेबस सोचकर करें पढ़ाई'
गरिमा की मां कहती हैं कि उनकी बेटी नंबर को ध्यान में रखकर पढ़ाई नहीं करती थी क्योंकि ऐसे में मेंटल स्ट्रेस होता है, मेरा मानना ये है कि स्टूडेंट को अपना 100 पर्सेंट देना चाहिए जो मैंने दिया और अच्छा रिजल्ट आया.

garima sharma thrid topper all india with etv bharat
बेटी के टॉप करने पर मां ने जताई खुशी

जिस सब्जेक्ट से लगे डर उस पर कैसे करे मेहनत?
टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने पांचों सब्जेक्ट्स में से एंटरप्रेन्योर सब्जेक्ट से सबसे ज्यादा डर लगता था, इस सब्जेक्ट में मेरे स्कूल की टीचर ने मेरी बहुत मदद की. उन्होंने काफी केस स्टडी और अलग से बुक भी मुहैया कराई. जिसे पढ़कर अच्छे नंबर आए हैं.

garima sharma thrid topper all india with etv bharat
ईटीवी भारत से खास बातचीत

टॉपर गरिमा शर्मा ने अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि बोर्ड एग्जाम को स्टूडेंटस होमवर्क के तरीके ना लें. निरंतर पढ़ाई करते रहना बहुत जरूरी है सिर्फ बोर्ड से एक दो महीने पहले पढ़ाई करने से नंबर अच्छे नहीं आते.

आगे क्या है GOAL?
गरिमा ने बताया वो DU में साइकोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती है और आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है. जिसके लिए उन्हें बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

नई दिल्ली/नोएडा: CBSE ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नोएडा की गरिमा शर्मा ने ऑल इंडिया थर्ड पॉजिशन हासिल की है. गरिमा नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा है. गरिमा को 500 में से 497 अंक मिले हैं. टॉपर गरिमा शर्मा ने अपने टॉपर बनने का श्रेय मां को दिया है.

नोएडा की गरिमा शर्मा बनीं ऑल इंडिया थर्ड टॉपर, 500 में से 497 अंक मिले

ऑल इंडिया टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक माइंड को रिलैक्स करने के लिए ही इस्तेमाल करती थी और ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर खुद का कंट्रोल होना बहुत जरूरी है.

garima sharma thrid topper all india with etv bharat
गरिमा और उनकी मां

'नंबर नहीं सिलेबस सोचकर करें पढ़ाई'
गरिमा की मां कहती हैं कि उनकी बेटी नंबर को ध्यान में रखकर पढ़ाई नहीं करती थी क्योंकि ऐसे में मेंटल स्ट्रेस होता है, मेरा मानना ये है कि स्टूडेंट को अपना 100 पर्सेंट देना चाहिए जो मैंने दिया और अच्छा रिजल्ट आया.

garima sharma thrid topper all india with etv bharat
बेटी के टॉप करने पर मां ने जताई खुशी

जिस सब्जेक्ट से लगे डर उस पर कैसे करे मेहनत?
टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने पांचों सब्जेक्ट्स में से एंटरप्रेन्योर सब्जेक्ट से सबसे ज्यादा डर लगता था, इस सब्जेक्ट में मेरे स्कूल की टीचर ने मेरी बहुत मदद की. उन्होंने काफी केस स्टडी और अलग से बुक भी मुहैया कराई. जिसे पढ़कर अच्छे नंबर आए हैं.

garima sharma thrid topper all india with etv bharat
ईटीवी भारत से खास बातचीत

टॉपर गरिमा शर्मा ने अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि बोर्ड एग्जाम को स्टूडेंटस होमवर्क के तरीके ना लें. निरंतर पढ़ाई करते रहना बहुत जरूरी है सिर्फ बोर्ड से एक दो महीने पहले पढ़ाई करने से नंबर अच्छे नहीं आते.

आगे क्या है GOAL?
गरिमा ने बताया वो DU में साइकोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती है और आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है. जिसके लिए उन्हें बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

Intro:नोएडा:

सीबीएसई ने अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, नोएडा की गरिमा शर्मा ने वाली इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। गरिमा शर्मा जो नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल के 12वीं की छात्रा है और उन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। टॉपर गरिमा शर्मा ने अपनी टॉपर बनने का श्रेय माँ को दिया है।


Body:ऑल इंडिया टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक माइंड को रिलैक्स करने के लिए ही इस्तेमाल करती थी और ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर खुद का कंट्रोल होना बहुत जरूरी है।

टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि वह कभी भी नंबर को ध्यान में रखकर पढ़ाई नहीं करती थी क्योंकि ऐसे में मेंटल स्ट्रेस होता है। मेरा मानना यह है कि स्टूडेंट को अपना सौ परसेंट देना चाहिए जो मैंने दिया और रिजल्ट अच्छा आया।


Conclusion:टॉपर गरिमा शर्मा ने बताया कि उन्हें अपनी ट्वेल्थ के पांचों सब्जेक्ट में से एंटरप्रेन्योर सब्जेक्ट से सबसे ज्यादा डर लगता था। इस सब्जेक्ट में मेरे स्कूल की टीचर ने मेरी बहुत मदद की उन्होंने काफी केस स्टडी और अलग से बुक भी मुहैया कराई जिससे पढ़कर अच्छे नंबर आए हैं।

टॉपर गरिमा शर्मा ने अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हुए यह साफ किया कि बोर्ड स्कूल स्टूडेंट होमवर्क के तरीके ना लें लेकिन निरंतर पढ़ाई करते रहना बहुत जरूरी है सिर्फ बोर्ड से एक दो महीने पहले पढ़ाई करने से नंबर अच्छे नहीं आते।

गरिमा ने बताया वो DU में साइकोलॉजी की पढ़ाई करना चाहती है और आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है।
Last Updated : May 2, 2019, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.