नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली पुलिस और गोवंश तस्कर के आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. इसमें गोली लगने से 25 हज़ार का इनामी आरोपी घायल हो गया. पकड़ा गया आरोपी गैंग का सरगना है. इसके तीन साथी पूर्व में पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके कब्जे से एक स्कूटी, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने चला रखा है अभियान
पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान राशिद उर्फ मोटा के रूप में हुई है. यह गैंग का सरगना है. ये लोग चलते-फिरते गौवंश को उठाकर ले जाते थे. ग्रेटर नोएडा पुलिस इन दिनो गौवंश तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. गुरुवार रात में गौवंश तस्करी के दौरान मुठभेड़ में तीन आरोपी गोली लगने से घायल हुए थे. गैंग का सरगना राशिद उर्फ मोटा को जारचा पुल के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंःलाल किले पर सिद्धू को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच, मौके पर हो रही छानबीन
गिरफ्तार आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का तस्कर है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इस पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.