नई दिल्ली/नोएडा: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन का वितरण 15 तारीख से 25 मई तक किया जाएगा. इसके अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल तथा प्रति परिवार 1 किलो चना दाल नि:शुल्क दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 15 मई से 25 मई तक कार्ड धारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण प्रारंभ किया जाएगा. इसके साथ ही नए राशन कार्डों पर भी पोर्टेबिलिटी चालान की तरह ही अतिरिक्त चालान जारी कर कोटेदारों को तुरंत राशन दिलाया जाएगा, जिससे राशन कार्ड बनते ही लाभार्थी तुरंत उसी वितरण में राशन प्राप्त कर सकेंगे.
15 मई से राशन वितरण का काम शुरू किया जाएगा
खाद्य विभाग के अपर आयुक्त सुनील वर्मा के मुताबिक कोरोना महामारी के संकट की परिस्थितियों में अब तक करीब 6.55 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिससे मजदूरों और मनरेगा श्रमिकों को व अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन दिलाया जा सके.
प्रदेश भर के सभी कोटेदारों के यहां 15 मई से राशन वितरण का काम शुरू किया जाएगा जो 25 मई तक किया जाएगा. प्रदेश भर के जितने राशन कार्ड धारक हैं, उन सभी लोगों को नि:शुल्क राशन का वितरण शुरू होगा.
इसके साथ ही खाद्य विभाग की तरफ से जो नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. उन्हें भी इसके अंतर्गत राशन दिया जाएगा. वन नेशन वन कार्ड के अंतर्गत भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले कार्ड धारकों को अगर किसी दूसरे राज्य में है तो उन्हें भी राशन पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत राशन मिल सकेगा. इसके अलावा दूसरे राज्यों का अगर कोई प्रवासी मजदूर या प्रवासी व्यक्ति उत्तर प्रदेश में है तो उन्हें भी अपने राशन कार्ड के माध्यम से राशन पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत राशन दिया जाएगा.