ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, रास्ते चलते लूट की वारदात करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार

रास्ते चलते लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार होने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Four robbers arrested
चार लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा NCR क्षेत्र में मोबाइल लूट की करीब हजारों वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों लुटेरों को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 7 के पास के गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 27 दर्जन से अधिक लूट के मोबाइल, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद किया है. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन में करीब एक दर्जन मोबाइल फोन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटे गए थे जो बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी पहले भी कई थानों में लूट की वारदातों में जेल जा चुके हैं.

चार लुटेरे गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं मिला मेरठ के मासूम को इलाज, अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में तड़पकर हुई मौत

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित-C ब्लॉक के पास से चेकिंग के दौरान त्रिलोकपुरी निवासी सुनील बोस पुत्र गौतम बोस, दीपक उर्फ सनी पुत्र रामकिशोर, उजैब पुत्र मोहम्मद गयास और नसीम पुत्र नूर मोहम्मद हैं. इनके द्वारा विभिन्न स्थानों से लूट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिनसे पुलिस ने 27 मोबाइल लूट और स्नेचिंग के अलग-अलग कंपनियों के बरामद की है. वहीं इनके पास से एक हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है. आरोपी लूट के मोबाइल के पार्ट को बेचने का काम करते हैं. इससे पहले भी ये गैंग अन्य थानों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और जेल जा चुके हैं. इनके अलावा गैंग में और भी सदस्य हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा : शराब के नशे में युवक ने कुत्ते पर किया चाकुओं से हमला, मौत

लूट और स्नेचिंग के साथ ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिल्ली, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट, चोरी की हजारों वारदातों को अंजाम दिया गया है. यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके पास से बरामद गाड़ियां घटना में प्रयोग की जा रही थीं. इनके पास से बरामद मोबाइल में से थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39 से लूटे गए करीब एक दर्जन मोबाइल ट्रेस हुए हैं. शेष अन्य मोबाइलों के संबंध में जानकारी की जा रही है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास की भी थानों से जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा NCR क्षेत्र में मोबाइल लूट की करीब हजारों वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों लुटेरों को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 7 के पास के गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 27 दर्जन से अधिक लूट के मोबाइल, चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद किया है. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन में करीब एक दर्जन मोबाइल फोन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूटे गए थे जो बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी पहले भी कई थानों में लूट की वारदातों में जेल जा चुके हैं.

चार लुटेरे गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं मिला मेरठ के मासूम को इलाज, अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में तड़पकर हुई मौत

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 स्थित-C ब्लॉक के पास से चेकिंग के दौरान त्रिलोकपुरी निवासी सुनील बोस पुत्र गौतम बोस, दीपक उर्फ सनी पुत्र रामकिशोर, उजैब पुत्र मोहम्मद गयास और नसीम पुत्र नूर मोहम्मद हैं. इनके द्वारा विभिन्न स्थानों से लूट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिनसे पुलिस ने 27 मोबाइल लूट और स्नेचिंग के अलग-अलग कंपनियों के बरामद की है. वहीं इनके पास से एक हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है. आरोपी लूट के मोबाइल के पार्ट को बेचने का काम करते हैं. इससे पहले भी ये गैंग अन्य थानों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और जेल जा चुके हैं. इनके अलावा गैंग में और भी सदस्य हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा : शराब के नशे में युवक ने कुत्ते पर किया चाकुओं से हमला, मौत

लूट और स्नेचिंग के साथ ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिल्ली, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट, चोरी की हजारों वारदातों को अंजाम दिया गया है. यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके पास से बरामद गाड़ियां घटना में प्रयोग की जा रही थीं. इनके पास से बरामद मोबाइल में से थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 20, थाना सेक्टर 39 से लूटे गए करीब एक दर्जन मोबाइल ट्रेस हुए हैं. शेष अन्य मोबाइलों के संबंध में जानकारी की जा रही है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास की भी थानों से जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.