नई दिल्ली/नोएडा : यमुना प्राधिकरण की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में 4528 करोड़ रुपये का बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पास हुआ है. इसमें से 1106 करोड़ रुपये विकास कार्यों, 1535 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 405 करोड़, मल्टी माडल कनेक्टिविटी के लिए 300 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
वहीं, ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे से यमुना एक्सप्रेस को जोड़ने के लिए चार इंटरचेंज बनेगे. इन पर खर्च होगा 75 करोड़ खर्च होगा. पांच नए क्लस्टर लेदर पार्क , प्लास्टिक पार्क, ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक विकल पार्क बनाएं जाएंगे. आने वाले एक महीने के अंदर इस पर काम शुरू हो जाएगा. वही यमुना प्राधिकरण और एनएचआई के बीच वार्ता हो गई है. जिसमें फैसला लिया गया है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को अब यमुना एक्सप्रेस वे से चार इंटरएक्सचेंज के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा. इसका फायदा वहां रहने वाले लोगों को भी होगा.
ये भी पढ़ें : नोएडा के रईसजादों ने स्कॉर्पियो पर किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस
चार एक्सचेंज को बनाने के लिए एनएचआई व यमुना प्राधिकरण इसका खर्च उठाएगी. यमुना प्राधिकरण के अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह का कहना है कि एक तरफ जहां 60 मीटर रोड है तो दूसरी तरफ 30 मीटर रोड है. दोनों ही सड़कों को सेक्टरों से जोड़ा जाएगा. सीईओ का कहना है कि आने वाले एक माह के अंदर इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस इंटरचेंज मैं लगभग 75 करोड़ का खर्च आएगा। जिसमें से 18 करोड रुपए यमुना विकास प्राधिकरण देगा जबकि बाकी खर्च एनएचआई वहन करेगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप