नई दिल्ली/नोएडा: अवैध रूप से बालू खनन को लेकर नोएडा के याकूतपुर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें नोएडा सेक्टर-164 के याकूतपुर गांव के दो लोग घायल हो गए. जबकि एक की हालात नाजुक है. पीड़ित की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से अवैध हथियार सहित ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गए हैं. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
झगड़े में हुई फायरिंग
मामला नोएडा सेक्टर-164 के याकूतपुर गांव है. यहां दलेलपुर निवासी सत्यबीर अपने कुछ साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर यमुना से बालू खनन करने के लिए आया था. इस दौरान याकूतपुर गांव का निवासी मोनू अपने पिता और परिवार के कुछ लोगों के साथ मौके पर पंहुच गया. मोनू और उसके परिवार वालों ने अवैध बालू खनन का विरोध किया.
अवैध खनन रोकने पर विवाद
अवैध खनन करने से मना करने पर सत्यबीर व उसके साथियों ने विरोधियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. साथ ही मोनू के परिजनों पर धारदार हथियार से हमला भी किया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मोनू के पिता की हालत गंभीर है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने खनन अधिनियम की धाराओं के साथ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
5 लोगों के खिलाफ FIR
मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित मोनू पक्ष की ओर से शिकायत मिली है. जिसके आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मौके से पुलिस ने अवैध हथियार सहित बालू खनन के लिए लाए गए ट्रैक्टर ट्राली बरामद किए हैं.