नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा सिटी में बड़ी संख्या में हाई राइज सोसायटीज और कंपनियां हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा की बात करें तो सब कुछ भगवान भरोसे है. अगर इन बहुमंजिला इमारतों में कभी भी आग लगती है तो दमकल विभाग के पास इसे बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. नोएडा दमकल विभाग के पास महज 42 फीट के आग बुझाने के उपकरण हैं, जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 40 मंजिल से ऊंची इमारतें बनी हैं. दमकल विभाग अपनी कमियों को छिपाने के लिए दमकल सेवा सप्ताह के दौरान हाई राइज सोसायटियों और कंपनियों में जागरूकता अभियान चला रही है.
तेज गर्मी के साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ़ ये फायर सीजन भी चल रहा है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि इस साल अब तक 225 आग लगने की घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हो चुकी हैं. अभी तक सिर्फ 42 मीटर तक अप्रोच करने वाला हाइड्रोलिक सिस्टम है, लेकिन 72 तक अप्रोच करने वाली हाइड्रोलिक मशीन की संस्तुति मिल गई है, जो जल्द ही हमारे पास आ जाएगी, जो कि हाइराइज बिल्डिंग में आग बुझाने में कारगर साबित होगी. फिलहाल हमारी टीम औऱ फायर टेंडर 14 से 20 अप्रैल तक फायर सेफ्टी सप्ताह दिवस के तहत आग की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है.
सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक फायर सेफ्टी सप्ताह की शुरुआत की गई है, जो हर दिन आयोजित की जाता है. ये लाइन एंड ऑर्डर ज्वाइंट सीपी लव कुमार के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर फायर टेंडर गाड़ियों को जागरूकता अभियान के लिए शहर में रवाना करते हैं. दमकल कर्मी द्वारा पंपलेट बांटकर माइक और वाहनों को शहर में घुमा कर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.
वहीं 2022 में अब तक कुल छोटी से बड़ी करीब 225 जगह आग की घटना हो चुकी है, जबकि 2021 में करीब 1350 जगह आग की घटना सामने आई थी. इस साल पहले की तुलना में तापमान में वृद्धि हुई है, जिसके कारण आग की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि हम सोसायटियों में एक अभियान चला रहे हैं. वहां लगे उपकरणों और सेफ्टी सिस्टम को चेक किया जा रहा है, जो उपकरण कार्यशील नहीं है उसको ठीक कराया जा रहा है.
साथ ही बताया कि इसके अतिरिक्त बहुत से लोगों के पास फायर के उपकरण हैं. खासकर जो पंप ऑटो मोड में नहीं रखते हैं, जिसके कारण आग लगती है. उस समय पंप को स्टार्ट करने का वक्त नहीं होता. इसमें भी हमारा प्रयास है कि लोगों को हम जागरूक करें कि वो अपने पंप को ऑटो मोड में रखें. फायर सर्विस के पास अभी तक 42 मीटर हाइट तक एप्रोच करने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है. इसमें पुलिस कमिश्नर ने 72 मीटर तक अप्रोच करने वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की संस्तुति प्राप्त कर ली है, जल्द ही वह जनपद में आ जाएगा.
एक बड़ा सवाल यह है कि जब 30 मंजिल, 40 मंजिल या 25 स्टोरी बिल्डिंग में लोग रहते हैं. नोएडा जैसे शहर में उस हाइट का तकनीकी फायर टेंडर हाइड्रोलिक नहीं है जो उस हाइट तक जाकर आग बुझाने में सक्षम हो. सोसायटी के उस मंजिल में अगर आग लग जाए तो कैसे बुझेगी. इसके लिए फाइर टेंडर और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म होने चाहिए.