ETV Bharat / city

नोएडा: ट्रांसफार्मर में लगी आग, पास में रखा खोखा भी जलकर खाक - ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. घटना में ट्रांसफार्मर के पास रखा खोखा भी जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

ट्रांसफार्मर में लगी आग
ट्रांसफार्मर में लगी आग
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर के पास मौजूद खोखा जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंची, जिसके बाद कड़ी मश्शकत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दरअसल यह आग रबूपुरा कस्बे के गोल चक्कर के पास मौजूद विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी. आग इतनी भीषण थी कि इसने पल भर में ही विकराल रूप ले लिया. वहीं घटनास्थल के पास मौके पर रखा खोखा भी आग की चपेट में आ गया, जिसके चलते खोखा जल कर खाक हो गया. वहीं आग देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं शॉर्ट सर्किट और आग लगने का कारण तेज गर्मी को बताया जा रहा है. वहीं फिलहाल आग की घटना के बाद इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप है.

ट्रांसफार्मर में लगी आग

फायर अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले आग ट्रांसफार्मर में लगी और देखते ही देखते आग पास में बने खोखे तक जा पहुंची. आग की चेपट में आने ले खोखा जल कर खाक हो गया. गनीमत रही इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग बुझा ली गई, विद्युत विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर के पास मौजूद खोखा जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंची, जिसके बाद कड़ी मश्शकत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दरअसल यह आग रबूपुरा कस्बे के गोल चक्कर के पास मौजूद विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी. आग इतनी भीषण थी कि इसने पल भर में ही विकराल रूप ले लिया. वहीं घटनास्थल के पास मौके पर रखा खोखा भी आग की चपेट में आ गया, जिसके चलते खोखा जल कर खाक हो गया. वहीं आग देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं शॉर्ट सर्किट और आग लगने का कारण तेज गर्मी को बताया जा रहा है. वहीं फिलहाल आग की घटना के बाद इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप है.

ट्रांसफार्मर में लगी आग

फायर अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले आग ट्रांसफार्मर में लगी और देखते ही देखते आग पास में बने खोखे तक जा पहुंची. आग की चेपट में आने ले खोखा जल कर खाक हो गया. गनीमत रही इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग बुझा ली गई, विद्युत विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.