नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के एफएनजी रोड पर कार में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें कार सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. यह मामला कोतवाली क्षेत्र फेस 3 का है. वहीं जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आई तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.
FNG रोड पर कार में लगी आग
रमन दयाल पुत्र प्रदीप दयाल, नोएडा से इंदिरापुरम के लिए एफएनजी सड़क से होते हुए अपनी कार से जा रहे थे. जिसमें बाप और बेटे दोनों मौजूद थे. अचानक गाड़ी हिट होने के कारण बंद हो गई. उसके बाद कार को स्टार्ट करने का प्रयास किया गया. तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से पूरी कार जल कर खाक हो गई. जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंची, तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी. गनीमत रही कि समय से पहले दोनों लोग कार से बाहर निकल गए थे.
पुलिस का कहना
थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने कार में आग लगने के संबंध में बताया कि रास्ते से आने जाने वाले लोगों और पीसीआर पर मौजूद पुलिसकर्मियों के जरिए कार सवार दोनों व्यक्तियों को सकुशल कार से बाहर निकाला गया. साथ ही फायर सर्विस को सूचना देकर गाड़ी बुलाई गई. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.