नई दिल्ली/नोएडा: जहां बच्चों की पढ़ाई होती है उसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन अगर यहीं अश्लील हरकतें होने लगें तो फिर उसे क्या कहा जाएगा. ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में एक महिला प्रोफेसर ने वाइस चांसलर के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
किसी अधिकारी ने नहीं दी प्रतिक्रिया
इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर ने सोशल मीडिया के साथ ही उच्च अधिकारियों, पुलिस विभाग और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन उन्होंने ट्विटर और मेल करके सभी को अवगत कराया है.
![complain on social media](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12183439_610_12183439_1624029401112.png)
ये भी पढ़ें- Shakurpur: बचपन बचाओ आंदोलन की टीम बनी फरिश्ता, 2 साल बाद घर लौटा मासूम
ऑनलाइन FIR दर्ज
गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में 2009 से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक महिला प्रोफेसर द्वारा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के ऊपर यौन उत्पीड़न किए जाने के संबंध में कमिश्नर सहित अन्य लोगों को ट्विटर और मेल के माध्यम से जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर द्वारा ऑनलाइन FIR भी की गई है.
मुख्यमंत्री और चांसलर को भी किया है मेल
अभी तक इस संबंध में पुलिस विभाग की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया कहीं पर भी नहीं दी गई है. पीड़ित प्रोफेसर शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला प्रोफेसर द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के चांसलर को भी पूरे प्रकरण के संबंध में अवगत कराया है.