नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 17 दिनों से लगातार चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के धरने पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब आंदोलन के बीच में घुसकर एक व्यक्ति सरकार की तारीफ करने लगा और कृषि कानून को सही बताने लगा. जिससे किसानों से उसकी बहस हो गई और बात हाथापाई पर आ गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
आधे घंटे तक हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन भानू के बीच ग्रेटर नोएडा के beta1 निवासी थाना beta-2 का रहने वाला अंकुर नमक शख्स पहुंचा, जिसके जाने के बाद धरना स्थल पर करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. धरने पर गए युवक ने किसानों के बीच सरकार की तारीफ और कृषि कानून को सही बताते हुए किसानों से बहस शुरू कर दी गई. जिस पर किसान भड़क उठे और युवक के साथ धक्का-मुक्की के साथी हाथापाई तक बात पहुंच गई. मौके पर तैनात पुलिस तत्काल युवक को हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई, वहीं किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.
चिल्ला बार्डर पर डटे किसान, नोएडा पुलिस ने किए ठंड से बचाव के इंतजाम
चालान का भुगतान करने आया था युवक
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि युवक ग्रेटर नोएडा से अपने गाड़ी का चालान का भुगतान करने 14ए कंट्रोल रूम आया हुआ था. जहां से वह धरना स्थल पर पहुंचा और किसानों से बहस किया था. युवक को हिरासत में लिया गया और उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.