ETV Bharat / city

सिर मुंडवाकर नोएडा प्राधिकरण के दफ़्तर के बाहर जुटे किसान, प्रदर्शन जारी - Farmers protested

भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान पर किसानों का धरना प्राधिकरण कार्यालय पर जारी है. किसान प्रतिनिधियों ने सिर मुंडवा कर प्राधिकरण की नीतियों के प्रति अपना विरोध प्रकट किया और दिल्ली में हुए बवाल में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखा.

The strike of the farmers at the authority's office continues
प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का धरना लगातार जारी
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा में प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. बालों का दान कर किसानों ने प्राधिकरण की नीतियों का विरोध किया साथ ही मुंडन संस्कार कर प्राधिकरण के बाहर किसान धरने पर बैठे हैं. सैकड़ों किसानों ने अपने सिर का मुंडन कराया और ऐलान करते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का धरना लगातार जारी

'सिर मुंडन कर किया विरोध'
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान पर किसानों का धरना प्राधिकरण कार्यालय पर जारी है. किसान प्रतिनिधियों ने सिर मुंडवा कर प्राधिकरण की नीतियों के प्रति अपना विरोध प्रकट किया और दिल्ली में हुए बवाल में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखा, साथ ही आपसी सद्भावना की कामना की. इसके बाद किसानों को बताया कि गांव में किसी भी प्राधिकरण अधिकारियों और कर्मचारियों को घुसने नहीं दिया जाएगा.

किसानों की मांग'
1. आबादी निस्तारण होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना करके आबादी जहां है जैसे है उसे छोड़ा जाए.
2. 1997 से आज तक जिन किसानों के जमीन अधिग्रहण हुई है, उन किसानों को 10 फ़ीसदी भूखंड और अतिरिक्त 64.7 फीसद मुआवजा का निस्तारण किया जाए.
3. गांव में अव्यवहारिक भवन नियमावली को निरस्त करना.
4. साल 1977 से 1997 तक के किसानों को किसान कोटे के भूखंड जल देने की मांग है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा में प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. बालों का दान कर किसानों ने प्राधिकरण की नीतियों का विरोध किया साथ ही मुंडन संस्कार कर प्राधिकरण के बाहर किसान धरने पर बैठे हैं. सैकड़ों किसानों ने अपने सिर का मुंडन कराया और ऐलान करते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का धरना लगातार जारी

'सिर मुंडन कर किया विरोध'
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान पर किसानों का धरना प्राधिकरण कार्यालय पर जारी है. किसान प्रतिनिधियों ने सिर मुंडवा कर प्राधिकरण की नीतियों के प्रति अपना विरोध प्रकट किया और दिल्ली में हुए बवाल में मारे गए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखा, साथ ही आपसी सद्भावना की कामना की. इसके बाद किसानों को बताया कि गांव में किसी भी प्राधिकरण अधिकारियों और कर्मचारियों को घुसने नहीं दिया जाएगा.

किसानों की मांग'
1. आबादी निस्तारण होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना करके आबादी जहां है जैसे है उसे छोड़ा जाए.
2. 1997 से आज तक जिन किसानों के जमीन अधिग्रहण हुई है, उन किसानों को 10 फ़ीसदी भूखंड और अतिरिक्त 64.7 फीसद मुआवजा का निस्तारण किया जाए.
3. गांव में अव्यवहारिक भवन नियमावली को निरस्त करना.
4. साल 1977 से 1997 तक के किसानों को किसान कोटे के भूखंड जल देने की मांग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.