नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर से किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया है. ये किसान अक्षरधाम जाने के लिए पुलिस से अड़े हुए हैं. इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ तनातनी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- ग्रीन मेट्रो लाइन पर 11 स्टेशन किये गए बंद, किसानों के पहुंचने की आशंका
अक्षरधाम जाने के लिए अड़े किसान
चिल्ला बॉर्डर से किसान अक्षरधाम जाने के लिए अड़े हुए हैं. किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी है. यहां सैकड़ों की संख्या में किसान डटे हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें अक्षरधाम जाने की इजाजत नहीं दी है. किसान न्यू अशोक नगर की बैरिकेडिंग तोड़कर अक्षरधाम की तरफ बढ़ रहे हैं.