ETV Bharat / city

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद, धान की फसल को हुआ ज्यादा नुकसान - किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई मुआवजे की गुहार

नोएडा में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान (crop destroyed west greater noida) हुआ है. सबसे ज्यादा धान की फसल बर्बाद हुई है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार भी लगाई है.

crop destroyed west greater noida
crop destroyed west greater noida
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान (crop destroyed west greater noida) हुआ है. किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार भी लगाई है.

किसान त्रिलोक नागर का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर सहित एनसीआर में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिससे किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है. इस समय धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही किसानों की बाजरा की फसल पर भी बारिश का असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रुक-रुक कर पूरे दिन होती रहेगी बारिश, तापमान 10 ℃ तक गिरा

किसानों को हुआ भारी नुकसान: पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई है. धान की फसल पूरी तरह से खेत में गिर गई है. किसानों का कहना है कि जो फसल है. फसल लगभग पककर तैयार हो चुकी थी, लेकिन बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों ने बताया कि काफी लागत से उन्होंने धान की फसल को पैदा किया था. बारिश ने उनको और कर्जवान कर दिया है. क्षेत्र के किसान राजकुमार नागर, ओमबीर समसपुर, त्रिलोक नागर और अनूप सिंह समेत अन्य किसानों का कहना है कि जल्द ही वह मुआवजे की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर भी डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे.

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद

ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली में झमाझम बारिश से ठंड का आगाज़

मुख्य रास्तों पर भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी: किसानों के साथ स्थानीय लोग अन्य भी परेशान हैं. मुख्य रास्तों पर पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश काफी ज्यादा है. जिसकी वजह से मुख्य रास्तों पर कई कई फीट पानी भर गया है, जिससे पैदल निकलना भी परेशानी का सबब है. लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से मजदूर लोग भी काम करने नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनको आर्थिक परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: शनिवार को नोएडा में पूरे दिन हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

जिलाधिकारी से लगाई मुआवजे की गुहार: किसान त्रिलोक नागर ने बताया कि बेमौसम की बारिश ने उनकी धान में बाजरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. पूरे जिले में धान की फसल पककर तैयार थी और उसी समय बारिश के कारण फसल खेतों में ही गिर गई है. पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि जल्द ही सभी किसान जिलाधिकारी से फसल बर्बाद के मुआवजे की मांग (Farmers appealed to DM for compensation) करेंगे. प्रशासन कितनी मदद करेगा यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन बेमौसम की बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान (crop destroyed west greater noida) हुआ है. किसानों का कहना है कि सबसे ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार भी लगाई है.

किसान त्रिलोक नागर का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर सहित एनसीआर में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिससे किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है. इस समय धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही किसानों की बाजरा की फसल पर भी बारिश का असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रुक-रुक कर पूरे दिन होती रहेगी बारिश, तापमान 10 ℃ तक गिरा

किसानों को हुआ भारी नुकसान: पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश किसानों के लिए आफत बन कर आई है. धान की फसल पूरी तरह से खेत में गिर गई है. किसानों का कहना है कि जो फसल है. फसल लगभग पककर तैयार हो चुकी थी, लेकिन बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों ने बताया कि काफी लागत से उन्होंने धान की फसल को पैदा किया था. बारिश ने उनको और कर्जवान कर दिया है. क्षेत्र के किसान राजकुमार नागर, ओमबीर समसपुर, त्रिलोक नागर और अनूप सिंह समेत अन्य किसानों का कहना है कि जल्द ही वह मुआवजे की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर भी डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे.

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद

ये भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली में झमाझम बारिश से ठंड का आगाज़

मुख्य रास्तों पर भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी: किसानों के साथ स्थानीय लोग अन्य भी परेशान हैं. मुख्य रास्तों पर पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश काफी ज्यादा है. जिसकी वजह से मुख्य रास्तों पर कई कई फीट पानी भर गया है, जिससे पैदल निकलना भी परेशानी का सबब है. लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से मजदूर लोग भी काम करने नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनको आर्थिक परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: शनिवार को नोएडा में पूरे दिन हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

जिलाधिकारी से लगाई मुआवजे की गुहार: किसान त्रिलोक नागर ने बताया कि बेमौसम की बारिश ने उनकी धान में बाजरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. पूरे जिले में धान की फसल पककर तैयार थी और उसी समय बारिश के कारण फसल खेतों में ही गिर गई है. पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि जल्द ही सभी किसान जिलाधिकारी से फसल बर्बाद के मुआवजे की मांग (Farmers appealed to DM for compensation) करेंगे. प्रशासन कितनी मदद करेगा यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन बेमौसम की बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.