नई दिल्ली/नोएडा: धारा 144 लागू होने के बाद नोएडा प्राधिकरण में किसानों ने हल्ला बोल दिया है. किसान ताला तोड़कर नोएडा सेक्टर 6 प्राधिकरण ऑफिस घुस गए. प्राधिकरण के ऑफिस में मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं. आबादी निस्तारण को लेकर किसान ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया है.
'दमघोंटू नीतियों से हो रहा दमन'
किसान नेता सुखबीर ने कहा कि प्राधिकरण की दमघोंटू नीतियों से किसानों का दमन हो रहा है. किसानों के घरों पर नोएडा नाम दर्ज कर लिया है. प्राधिकरण ने बच्चों का हक छीन लिया. प्राधिकरण की नीतियों ने आम किसानों की कमर तोड़ दी. किसानों का 10% प्लॉट और 64% मुआवजा नहीं दिया गया है.
भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
नोएडा प्राधिकरण के बाहर भारी तदाद में पुलिसबल तैनात है. खुद एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह वहां मौजूद हैं. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है.