नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-24 में बने ईएसआई हॉस्पिटल में हाउस कीपिंग स्टाफ ने जमकर हंगामा किया है. कर्मचारियों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.
अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाउस कीपिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कहा है कि 3 महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है और 67 कर्मचारियों को बिना नोटिस के ही निकाल दिया गया.
'रिश्वत ले कर नए कर्मचारी की होती है भर्ती'
हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन रिश्वत ले कर पुराने कर्मचारी को निकाल रहा है और नए कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है. उन्हें ना तो सैलरी मिलती है और ना ही काम के बदले सम्मान. उनका आरोप है कि वे लगभग 15 साल से काम कर रही हैं, फिर भी उन्हें बिना नोटिस दिए निकाला जा रहा है.