ETV Bharat / city

नोएडा: ऊर्जा मंत्री ने बिजली घरों का किया निरीक्षण, कहा- PM का सपना होगा साकार

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नोएडा में बिजली घरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना पूरा होगा.

noida
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली घरों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर के बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण किया. मंत्री ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा के विद्युत उप केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के शिकायत कॉल सेंटर पर उपभोक्ताओं की कॉल उठाई और शहर की समस्यों को भी जाना. नोएडा में बिजली सप्लाई को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार को खुद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली खंड का निरीक्षण किया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली घरों का किया निरीक्षण

'बिजली घरों का किया निरीक्षण'

ऊर्जा मंत्री ने दादरी विद्युत उप केंद्र , सेक्टर 83 एनएसईजेड स्थित विद्युत केंद्र , सेक्टर 16 ए के फिल्म सिटी स्थित विद्युत उप केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने शिकायतों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली है. साथ ही बिजली बिल के प्रॉब्लम यूनिट की रीडिंग में गड़बड़ी, बिजली की ट्रिपिंग सहित अन्य बिंदुओं को लेकर आ रही शिकायतों पर अधिकारियों से चर्चा की और इन्हें दूर करने का निर्देश दिया है.

'PM मोदी के सपनों को करेंगे साकार'

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कुछ दिन तो गुजारो उत्तर प्रदेश में, हमारी कोशिश है सबको बिजली के साथ सस्ती बिजली मिले और 24 घंटे बिजली मिले, जब बिजली मिलेगी, तभी यहां पर औद्योगिक इकाइयां और अधिक से अधिक संख्या में आएंगी और उद्योग बढ़ेगा, इसलिए बिजली को लेकर कोई समस्या न हो इस पर मेरा पूरा फोकस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने का सपना चरितार्थ होगा.

'24 घंटे बिजली देना प्राथमिकता'

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही बिजली विभाग की संतुष्टि, उन्होंने प्राथमिकता को दोहराते हुए कहा कि सरकार की मंशा 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की है. व्यापारी, छोटा व्यापारी औद्योगिक रेजिडेंशियल कमर्शियल इंस्टीट्यूट नल सभी संस्थाओं को बिजली उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. साथी ही दिल्ली एनसीआर में कोनो ट्रिपिंग जोन बनाया गया है जिससे सुनिश्चित किया जा रहा है, बिजली 24 घंटे उपलब्ध होगी तभी ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेंगे, ऐसे में बिजली जीवन का बेहद जरूरी हिस्सा है.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर के बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण किया. मंत्री ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा के विद्युत उप केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के शिकायत कॉल सेंटर पर उपभोक्ताओं की कॉल उठाई और शहर की समस्यों को भी जाना. नोएडा में बिजली सप्लाई को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार को खुद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली खंड का निरीक्षण किया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली घरों का किया निरीक्षण

'बिजली घरों का किया निरीक्षण'

ऊर्जा मंत्री ने दादरी विद्युत उप केंद्र , सेक्टर 83 एनएसईजेड स्थित विद्युत केंद्र , सेक्टर 16 ए के फिल्म सिटी स्थित विद्युत उप केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने शिकायतों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली है. साथ ही बिजली बिल के प्रॉब्लम यूनिट की रीडिंग में गड़बड़ी, बिजली की ट्रिपिंग सहित अन्य बिंदुओं को लेकर आ रही शिकायतों पर अधिकारियों से चर्चा की और इन्हें दूर करने का निर्देश दिया है.

'PM मोदी के सपनों को करेंगे साकार'

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कुछ दिन तो गुजारो उत्तर प्रदेश में, हमारी कोशिश है सबको बिजली के साथ सस्ती बिजली मिले और 24 घंटे बिजली मिले, जब बिजली मिलेगी, तभी यहां पर औद्योगिक इकाइयां और अधिक से अधिक संख्या में आएंगी और उद्योग बढ़ेगा, इसलिए बिजली को लेकर कोई समस्या न हो इस पर मेरा पूरा फोकस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने का सपना चरितार्थ होगा.

'24 घंटे बिजली देना प्राथमिकता'

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही बिजली विभाग की संतुष्टि, उन्होंने प्राथमिकता को दोहराते हुए कहा कि सरकार की मंशा 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की है. व्यापारी, छोटा व्यापारी औद्योगिक रेजिडेंशियल कमर्शियल इंस्टीट्यूट नल सभी संस्थाओं को बिजली उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. साथी ही दिल्ली एनसीआर में कोनो ट्रिपिंग जोन बनाया गया है जिससे सुनिश्चित किया जा रहा है, बिजली 24 घंटे उपलब्ध होगी तभी ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेंगे, ऐसे में बिजली जीवन का बेहद जरूरी हिस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.