नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-20 थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि ये एक शातिर किस्म का अपराधी है.
'गाड़ियों के शीशे तोड़कर करता था लैपटॉप चोरी'
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश कृष्णा मूल रूप से सलेम दादिकाबेटी तमिलनाडू का रहने वाला है. अभी ये दिल्ली की मनदपुर खादर जे.जे. कॉलोनी में रह रहा था. गाड़ियों के शीशे तोड़कर ये लैपटॉप चोरी करता था. सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
1 तमंचा, 3 जिंदा कारतूस बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाश के पास से एक लैपटॉप, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब सेक्टर 29 में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वो फायरिंग करता हुआ भागने लगा.जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.