नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र में कार सवार तीन बदमाशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई, जब चेकिंग के दौरान इन्हें रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे.
वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि एक जुबैर नाम का बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इनके पास से पुलिस ने एक कार, दो लूटे हुए मोबाइल, दो अवैध असलहा सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं.
ये है मामला
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस एटीएस गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी कार सवार कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन ये फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.
इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल होकर जमीन पर गिर गए, जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. ये लोग कार में सवारियों को बैठाकर सुनसान इलाके में लूटपाट करने के साथ मारपीट करते और उनके एटीएम पिन जानकर अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं जो बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं. दअरसल ये सवारियों को बिठाकर सुनसान इलाके में पहुंचाकर उनसे लूटपाट करते थे.