नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 73 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले काफी समय से अवसाद से पीड़ित थे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग व्यक्ति पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी में टावर बी 7 फ्लैट नंबर 1002 में रहते थे. मृतक की पहचान 73 वर्षीय श्याम देव के रूप में की गई है.
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चन्दर ने बताया कि मृतक अपने बेटे के पास रह रहे थे और बहू लखनऊ में टीचर के पद पर तैनात है. घर के बच्चे भी अपनी मां के साथ रहते हैं. बेटा गुड़गांव में नौकरी करता है. प्रथम दृष्टया अकेले रहकर डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.