ETV Bharat / city

नोएडाः बारिश में धुल गया रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला, लोग भी रहे नदारद - मेघनाद और कुंभकरण का पुतला

आज विजयादशमी है और इस दिन को असत्य पर सत्य की जीत (Victory of truth over falsehood on Vijayadashami) के तौर पर मनाया जाता है. नोएडा में आज हुई तेज बारिश (Heavy rain in Noida today) ने लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद को जहां दहन से पहले ही धो दिया. वहीं, रामलीला मैदान में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा.

नोएडा में बारिश से धुल का रावण का पुतला
नोएडा में बारिश से धुल का रावण का पुतला
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 5:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः आज नवरात्रि का 10वां दिन है. असत्य पर सत्य की विजय (Victory of truth over falsehood on Vijayadashami) के साथ ही दशानन लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं, नोएडा में बुधवार को हुई तेज बारिश (Heavy rain in Noida today) ने लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद को दहन से पहले ही धो दिया. वहीं, रामलीला मैदान में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. रामलीला के मंचन के स्थान से लेकर पंडाल और सभी कुर्सियां तक भीग गई. पूरे रामलीला मैदान में बारिश के चलते अफरा-तफरी मच गई.

एनसीआर में बुधवार को बिना मौसम के ही अचानक आसमान में काले बादल छाना शुरू हो गया और देखते ही देखते दोपहर बाद तेजी से बारिश शुरू हो गई. बारिश ने जहां तापमान और मौसम को बदल कर रख दिया. वहीं बारिश का असर सबसे अधिक रामलीला मैदान में देखा गया. खासकर नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले को बारिश ने पूरी तरीके से धोकर रख दिया.

नोएडा में बारिश से धुल का रावण का पुतला

ये भी पढ़ेंः रामलीला मंचन का नौवां दिन: लक्ष्मण ने किया मेघनाद का वध

पंडाल से लेकर मंचन स्थल और दर्शकों के बैठने की कुर्सियां भी पानी-पानी हो गई. आयोजन समिति ने तिरपाल की व्यवस्था की, पर पर्याप्त न होने के चलते बारिश का पूरा असर दिखा. वहीं रामलीला में लगे झूले और दुकानों पर भी बारिश का खासा असर देखा गया.

बारिश ने लोगों पर भी डाला असरः अचानक हुई तेज बारिश ने आम लोगों पर भी विशेष असर डाला, जो रामलीला मैदान में मेला देखने जाने वाले लोग हैं. बारिश के चलते लोग जहां थे, वहीं रुक गए. मेले के अंदर जहां हजारों की भीड़ हुआ करती थी. वहीं अब पब्लिक की भीड़ गिनी चुनी रह गई है.

नई दिल्ली/नोएडाः आज नवरात्रि का 10वां दिन है. असत्य पर सत्य की विजय (Victory of truth over falsehood on Vijayadashami) के साथ ही दशानन लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं, नोएडा में बुधवार को हुई तेज बारिश (Heavy rain in Noida today) ने लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाद को दहन से पहले ही धो दिया. वहीं, रामलीला मैदान में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. रामलीला के मंचन के स्थान से लेकर पंडाल और सभी कुर्सियां तक भीग गई. पूरे रामलीला मैदान में बारिश के चलते अफरा-तफरी मच गई.

एनसीआर में बुधवार को बिना मौसम के ही अचानक आसमान में काले बादल छाना शुरू हो गया और देखते ही देखते दोपहर बाद तेजी से बारिश शुरू हो गई. बारिश ने जहां तापमान और मौसम को बदल कर रख दिया. वहीं बारिश का असर सबसे अधिक रामलीला मैदान में देखा गया. खासकर नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले को बारिश ने पूरी तरीके से धोकर रख दिया.

नोएडा में बारिश से धुल का रावण का पुतला

ये भी पढ़ेंः रामलीला मंचन का नौवां दिन: लक्ष्मण ने किया मेघनाद का वध

पंडाल से लेकर मंचन स्थल और दर्शकों के बैठने की कुर्सियां भी पानी-पानी हो गई. आयोजन समिति ने तिरपाल की व्यवस्था की, पर पर्याप्त न होने के चलते बारिश का पूरा असर दिखा. वहीं रामलीला में लगे झूले और दुकानों पर भी बारिश का खासा असर देखा गया.

बारिश ने लोगों पर भी डाला असरः अचानक हुई तेज बारिश ने आम लोगों पर भी विशेष असर डाला, जो रामलीला मैदान में मेला देखने जाने वाले लोग हैं. बारिश के चलते लोग जहां थे, वहीं रुक गए. मेले के अंदर जहां हजारों की भीड़ हुआ करती थी. वहीं अब पब्लिक की भीड़ गिनी चुनी रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.