ETV Bharat / city

नोएडा: हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी करते लापता हुआ ड्रोन, दूसरे ड्रोन ने ढूंढा

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 6:54 PM IST

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी. पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराये पर लेकर निगरानी के लिए लगा दिया.

Drone missing during surveillance of Corona hotspot area in noida traced by another drone
नोएडा : हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी करते लापता हुआ ड्रोन, दूसरे ड्रोन ने ढूंढा

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश में तमाम जगहों, खासतौर पर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. नोएडा में भी हॉटस्पॉट घोषित सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है, निगरानी के दौरान एक ड्रोन के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया. लापता ड्रोन की तलाश के लिए दूसरे ड्रोन की मदद ली गई. दूसरे ड्रोन से लापता हुए ड्रोन को ढूंढ निकाला गया. लापता ड्रोन निर्माणाधीन नॉर्थ आई की छत पर गिरा था.

निगरानी करते लापता हुआ

निगरानी के दौरान ड्रोन हुआ लापता

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी. पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराये पर लेकर निगरानी के लिए लगा दिया. बताया जाता है कि कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ाया. कुछ देर तक ड्रोन से वीडियो मिलता रहा, लेकिन अचानक भूतल पर मौजूद ऑपरेटर से ड्रोन का संपर्क टूट गया. ऑपरेटर ने ड्रोन से संपर्क जोड़ने की तमाम कोशिशें किया पर उसे सफल नहीं हुआ.

Drone missing during surveillance of Corona hotspot area in noida traced by another drone
कोरोना हॉटस्पॉट में ड्रोन से की जा रही निगरानी

दूसरे ड्रोन ने लापता ड्रोन को खोजा

इसके बाद अलगे दिन गायब हुए ड्रोन की तलाश के लिए दूसरा ड्रोन उड़ाया गया. घटना के अगले दिन दूसरे ड्रोन ने उसे ढूंढ निकाला. वह केपटाउन सोसायटी के बगल में निर्माणाधीन नॉर्थ आई नाम की सोसयटी की छत पर मिला. थाना सेक्टर-49 के इंचार्ज डी के शर्मा ने बताया कि नेटवर्क में खराबी के कारण ड्रोन से संपर्क टूट गया था,जिसे बाद में ढूंढ लिया गया और वह मिल गया.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश में तमाम जगहों, खासतौर पर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. नोएडा में भी हॉटस्पॉट घोषित सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है, निगरानी के दौरान एक ड्रोन के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया. लापता ड्रोन की तलाश के लिए दूसरे ड्रोन की मदद ली गई. दूसरे ड्रोन से लापता हुए ड्रोन को ढूंढ निकाला गया. लापता ड्रोन निर्माणाधीन नॉर्थ आई की छत पर गिरा था.

निगरानी करते लापता हुआ

निगरानी के दौरान ड्रोन हुआ लापता

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी. पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराये पर लेकर निगरानी के लिए लगा दिया. बताया जाता है कि कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ाया. कुछ देर तक ड्रोन से वीडियो मिलता रहा, लेकिन अचानक भूतल पर मौजूद ऑपरेटर से ड्रोन का संपर्क टूट गया. ऑपरेटर ने ड्रोन से संपर्क जोड़ने की तमाम कोशिशें किया पर उसे सफल नहीं हुआ.

Drone missing during surveillance of Corona hotspot area in noida traced by another drone
कोरोना हॉटस्पॉट में ड्रोन से की जा रही निगरानी

दूसरे ड्रोन ने लापता ड्रोन को खोजा

इसके बाद अलगे दिन गायब हुए ड्रोन की तलाश के लिए दूसरा ड्रोन उड़ाया गया. घटना के अगले दिन दूसरे ड्रोन ने उसे ढूंढ निकाला. वह केपटाउन सोसायटी के बगल में निर्माणाधीन नॉर्थ आई नाम की सोसयटी की छत पर मिला. थाना सेक्टर-49 के इंचार्ज डी के शर्मा ने बताया कि नेटवर्क में खराबी के कारण ड्रोन से संपर्क टूट गया था,जिसे बाद में ढूंढ लिया गया और वह मिल गया.

Last Updated : Apr 21, 2020, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.