नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो में दी पाम्स सोसाइटी में एक कारोबारी के घर में नेपाली घरेलू सहायक दंपति ने फ्राइड राइस में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश कर दिया. इसके बाद दंपती उनके घर से नगदी, जेवर और विदेशी डॉलर सहित 20 लाख रुपये की चोरी की घटना (Domestic helpers stole 20 lakhs greater noida) को अंजाम देकर फरार हो गए.
ग्रेटर नोएडा की पाम्स सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी विकास चक्रवर्ती के घर नेपाल निवासी घरेलू सहायक दंपति गीता और प्रमोद घर का काम करते थे. बीते 16 सितंबर की रात आरोपी दंपति ने विकास चक्रवर्ती के परिवार को फ्राइड राइस में नशीला पदार्थ मिला खिला दिया, जिससे वे लोग बेहोश हो गए. इसके बाद आरोपी गीता और प्रमोद ने घर से नगदी, ज्वेलरी व विदेशी डॉलर सहित 20 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि नेपाली दंपति ने ढाई लाख रुपये नकद, अट्ठारह सौ अमेरिकी डॉलर, डेढ़ सौ ग्राम सोने के सिक्के और 40 ग्राम का हीरे से जड़ा हुआ सोने के ब्रेसलेट पर हाथ साफ किया. उन्होंने यह भी बताया कि प्रमोद व गीता को 4 महीने पहले ही काम पर रखा गया था और दोनों नेपाल के रहने वाले थे. इन्हें घर पर पूर्व में काम करने वाले सहायक ने मिलाया था.
यह भी पढ़ें-मर्चेंट नेवी के अधिकारी के नौकरानी ने ही कराई थी डकैती, पढ़ें पूरी कहानी
साथ ही पीड़ित विकास ने इन घरेलू सहायकों का वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और नेपाली दंपती की तलाश कर रही है. इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना में मर्चेंट नेवी के अधिकारी घर पर घरेलू सहायिका ने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन इसके बावजूद लोग घरेलू सहायक रखने के लिए बरते जाने वाले एहतियात के प्रति जागरुक नहीं हो रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप