ETV Bharat / city

नोएडा: इन 12 कृत्रिम तालाबों में होगा मूर्तियों का विसर्जन, यमुना पर लगा प्रतिबंध

नोएडा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने इस बार देवी दुर्गा की मूर्तियों के विजर्सन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए हैं.

12 कृत्रिम तालाब में होगा मूर्तियों का विसर्जन
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में देवी दुर्गा की मूर्तियों के विजर्सन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए हैं. यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण नदी में मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी है.

देवी मूर्तियों का होगा कृत्रिम तालाब में विर्सजन
प्राधिकरण ने शहर के 12 स्थानों पर तालाब बनाकर यह भी तय कर दिया है कि किस तालाब में किस सेक्टर में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन होगा. सभी तालाबों के पास मूर्तियों के विसर्जन में सहयोग के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है.

12 जगहों पर होगा मूर्तियों का विसर्जन
सेक्टर-25ए स्थित स्पाइस मॉल के पास दो कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. इनमें सेक्टर-6, 8, 10, 12,15, 19, 20, 25, 26, 28, 29, 30, 31, 37 और अंबेडकर विहार में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.
सेक्टर-46 स्थित रामलीला मैदान में बने तालाब में सेक्टर-45, 46, 50, 99 में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.


सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में सेक्टर-55, 57, 59, 62, 63ए और चोटपुर कालोनी, सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हॉट के पीछे बने तालाब में सेक्टर-24, 34, 53, सेक्टर-71 के ए-ब्लॉक के साथ बने तालाब पर सेक्टर-35, 61, 66, 67 और 71 में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.

सेक्टर-121 अजनारा होम्स के पीछे तिकोना पार्क में बने तालाब में सेक्टर-121, सेक्टर-78 के दी हाइट पार्क रेजिडेंसी के पाछे बने तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.

सेक्टर-78, सेक्टर-116 स्थित सिविटेक सोसायटी के सामने बने तालाब में सेक्टर-74, 76, 77 में स्थापित देवी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.

इसके अलावा सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लोरियल सोसायटी के पीछे फेसिलिटी भूखंड में निर्मित तालाब में सेक्टर-117, 120 और 122, सेक्टर-105 के जज कालोनी के पास स्थित कामर्शियल भूखंड में सेक्टर-82, 93 और ग्राम नगला चरणदास, सेक्टर-135 के ईएसएस के सामने सेक्टर-134 और 135 में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.
जबकि सेक्टर-94 स्थित बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के पास आपातकालीन सेवा कक्ष की स्थापना की गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में देवी दुर्गा की मूर्तियों के विजर्सन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए हैं. यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नोएडा प्राधिकरण नदी में मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी है.

देवी मूर्तियों का होगा कृत्रिम तालाब में विर्सजन
प्राधिकरण ने शहर के 12 स्थानों पर तालाब बनाकर यह भी तय कर दिया है कि किस तालाब में किस सेक्टर में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन होगा. सभी तालाबों के पास मूर्तियों के विसर्जन में सहयोग के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है.

12 जगहों पर होगा मूर्तियों का विसर्जन
सेक्टर-25ए स्थित स्पाइस मॉल के पास दो कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. इनमें सेक्टर-6, 8, 10, 12,15, 19, 20, 25, 26, 28, 29, 30, 31, 37 और अंबेडकर विहार में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.
सेक्टर-46 स्थित रामलीला मैदान में बने तालाब में सेक्टर-45, 46, 50, 99 में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.


सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में सेक्टर-55, 57, 59, 62, 63ए और चोटपुर कालोनी, सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हॉट के पीछे बने तालाब में सेक्टर-24, 34, 53, सेक्टर-71 के ए-ब्लॉक के साथ बने तालाब पर सेक्टर-35, 61, 66, 67 और 71 में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.

सेक्टर-121 अजनारा होम्स के पीछे तिकोना पार्क में बने तालाब में सेक्टर-121, सेक्टर-78 के दी हाइट पार्क रेजिडेंसी के पाछे बने तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.

सेक्टर-78, सेक्टर-116 स्थित सिविटेक सोसायटी के सामने बने तालाब में सेक्टर-74, 76, 77 में स्थापित देवी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.

इसके अलावा सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लोरियल सोसायटी के पीछे फेसिलिटी भूखंड में निर्मित तालाब में सेक्टर-117, 120 और 122, सेक्टर-105 के जज कालोनी के पास स्थित कामर्शियल भूखंड में सेक्टर-82, 93 और ग्राम नगला चरणदास, सेक्टर-135 के ईएसएस के सामने सेक्टर-134 और 135 में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.
जबकि सेक्टर-94 स्थित बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के पास आपातकालीन सेवा कक्ष की स्थापना की गई है.

Intro:नोएडा -- प्रदूषण से बचाने के लिए यमुना नदी में मूर्ति विजर्सन पर पाबंदी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने इस बार देवी दुर्गा की मूर्तियों के विजर्सन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए हैं। प्राधिकरण ने शहर के 12 स्थानों पर तालाब बनाकर यह भी तय कर दिया है कि किस तालाब में किस सेक्टर में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन होगा। सभी तालाब मंगलवार की सुबह आठ बजे तक तैयार हो जाएंगे। सभी तालाबों के पास मूर्तियों के विसर्जन में सहयोग के लिए के्रन की व्यवस्था की गई है।
Body: सेक्टर-25ए स्थित स्पाइस मॉल के पास दो कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। इनमें सेक्टर-6, 8, 10, 12,15, 19, 20, 25, 26, 28, 29, 30, 31, 37 और अंबेडकर विहार में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। सेक्टर-46 स्थित रामलीला मैदान में बने तालाब में सेक्टर-45, 46, 50, 99, सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में सेक्टर-55, 57, 59, 62, 63ए और चोटपुर कालोनी, सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हॉट के पीछे बने तालाब में सेक्टर-24, 34, 53, सेक्टर-71 के ए-ब्लॉक के साथ बने तालाब पर सेक्टर-35, 61, 66, 67 और 71, सेक्टर-121 अजनारा होम्स के पीछे तिकोना पार्क में बने तालाब में सेक्टर-121, सेक्टर-78 के दी हाइट पार्क रेजिडेंसी के पाछे बने तालाब में सेक्टर-78, सेक्टर-116 स्थित सिविटेक सोसायटी के सामने बने तालाब में सेक्टर-74, 76, 77 में स्थापित देवी मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
Conclusion: इसके अलावा सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लोरियल सोसायटी के पीछे फेसिलिटी भूखंड में निर्मित तालाब में सेक्टर-117, 120 और 122, सेक्टर-105 के जज कालोनी के पास स्थित कामर्शियल भूखंड में सेक्टर-82, 93 और ग्राम नगला चरणदास, सेक्टर-135 के ईएसएस के सामने सेक्टर-134 और 135 में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। जबकि सेक्टर-94 स्थित बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन के पास आपातकालीन सेवा कक्ष की स्थापना की गई है।

वाकथूरु संजीव उपाध्याय नोएडा
Last Updated : Oct 8, 2019, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.