नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) से प्रभावित किसान मुआवजे की मांग को लेकर पिछले काफी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार काे सैकड़ों किसान रेलवे ट्रैक पर लेट गए और जमकर हंगामा किया. इस दाैरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी माैजूद थीं. किसान जब रेलवे ट्रैक पर बैठे थे तभी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी. गनीमत रही कि समय रहते सभी रेलवे ट्रैक से हट गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसानों को समझाने का प्रयास कर रही थी.
किसानों का कहना था कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा डीएमआईसी और डीएफसीसी जैसी परियोजनाओं के लिए उनकी जमीन ले ली थी. उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला. परिवार के किसी सदस्य को भी नौकरी नहीं मिली है. किसानों का कहना है कि हाईकोर्ट ने ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली जमीन का चार गुना मुआवजा देने का आदेश दिया था, लेकिन जिला प्रशासन आदेशों की अवहेलना करता है.
इसे भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा : इस गांव में 115 दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान, जानें क्या हैं उनकी मांगें
किसानों का कहना था कि सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा सहित 20 % प्लॉट आबादी की जमीन छोड़ी जाने की मांग को लेकर वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे अपनी मांगों को लेकर कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारियों से मिले लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसके विराेध में किसान एक घंटे तक बोड़ाकी रेलवे ट्रैक पर बैठ कर प्रदर्शन किये. किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.