नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: महाशिवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए देश के कई हिस्सों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान शिव के मंदिरों में नजर आ रही है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में स्थित सभी मंदिरों में आज भक्तों की भारी भीड़ है. सुबह से ही लोग अपने हाथों में बेल पत्री, धतूरा, बेल और दूध लेकर मंदिरों में पहुंचे और जलाअभिषेक किया.
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही लाइन लगी है. मंदिर में पूजा करने वाले महंत जी ने बताया कि आज का दिन बहुत ही विशेष है. भगवान शंकर को खुश करने के लिए ज्यादा महंगा प्रसाद चढ़ाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह तो बेल, फल, फूल और दूध से ही प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. उन्होंने बताया कि आज पूरे दिन मंदिर में भीड़ यूं ही रहेगी.
बता दें कि आज के दिन ही भगवान शंकर का विवाह पार्वती जी से संपन्न हुआ था, जिसे शिवरात्रि के तौर पर जाना जाता है. इस दिन भगवान शंकर बरात लेकर माता पार्वती के घर गए थे और उनसे विवाह संपन्न हुआ था.