ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार - नोएडा पुलिस का चेकिंग अभियान

नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस की आज सुबह बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. जबकि दूसरा बदमाश कांबिंग में गिरफ्तार किया गया है. गौतमबुध नगर कमिश्नरेट में स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है.

crook injured by police shot in noida
गोली से घायल बदमाश
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों की गुड मॉर्निंग मुठभेड़ से हुई. मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. स्कूटी सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया.

मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी

स्कूटी, तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल बरामद

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ऋषभ दयाल गोली लगने से घायल हुआ. दूसरा बदमाश छोटू कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के कब्जे से एक टीवीएस स्कूटी, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व तीन लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

अभियान के तहत बदमाशों की गिरफ्तारी की गई

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. पकड़े गए बदमाशों में पुलिस की गोली से घायल बदमाश ऋषभ शातिर किस्म का है और इसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली दंगा: आग की भेंट चढ़ गया था गोकुलपुरी टायर मार्केट, सुनिए दुकानदारों की आपबीती

यह रास्ते चलते लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम करता है. कई जगह पर लूट की वारदातों को करते हुए सीसीटीवी में ऋषभ कैद भी हुआ है. शेष जानकारी इनके संबंध में जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस और बदमाशों की गुड मॉर्निंग मुठभेड़ से हुई. मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. स्कूटी सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया.

मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी

स्कूटी, तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल बरामद

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ऋषभ दयाल गोली लगने से घायल हुआ. दूसरा बदमाश छोटू कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के कब्जे से एक टीवीएस स्कूटी, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व तीन लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए. घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

अभियान के तहत बदमाशों की गिरफ्तारी की गई

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. पकड़े गए बदमाशों में पुलिस की गोली से घायल बदमाश ऋषभ शातिर किस्म का है और इसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली दंगा: आग की भेंट चढ़ गया था गोकुलपुरी टायर मार्केट, सुनिए दुकानदारों की आपबीती

यह रास्ते चलते लूट की वारदातों को अंजाम देने का काम करता है. कई जगह पर लूट की वारदातों को करते हुए सीसीटीवी में ऋषभ कैद भी हुआ है. शेष जानकारी इनके संबंध में जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.