नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में अब सिर्फ कोरोना महामारी से मरने वालों का ही दाह संस्कार किया जा रहा है. लगातार मरने वालों की बढ़ती संख्या के चलते यहां पर सीएनजी के माध्यम से दाह संस्कार किया जा रहा था. दाह संस्कार की बढ़ती संख्या के चलते, दो सीएनजी मशीनों में से एक मशीन मंगलवार को खराब हो गईं. इसके चलते कुछ शवों का दाह संस्कार लकड़ी से किया जा रहा है. 2 घंटे से अधिक का समय लगने के बाद शवों के अंतिम संस्कार का नंबर आ रहा है. लोग अंतिम निवास में एंबुलेंस में अपनों का शव लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. अंतिम निवास के कर्मचारी का कहना है कि मंगलवार को 2 दर्जन से अधिक शव शाम 5 बजे के बीच आ चुके हैं. वहीं, प्रशासन का कहना है कि सब कुछ सामान्य है.
घंटों इंतजार के बाद हो रहा दाह संस्कार
सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में इस समय कोरोना महामारी से मरने वालों का दाह संस्कार किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम, जब सेक्टर-94 के अंतिम निवास पर पहुंची, तो सामने आया कि कई घंटे इंतजार के बाद लोग शव का दाह संस्कार कर पा रहे हैं. जिन्हें सीएनजी के माध्यम से दाह संस्कार कराना है, उन्हें कई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लकड़ी के माध्यम से दाह संस्कार करने वालों को भी इंतजार करना पड़ रहा है. रजिस्ट्रेशन काउंटर का हाल यह है कि दर्जनों लोग लाइन लगाए हुए बारी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पर्ची कटवा सकें. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा मरने वालों की जितनी संख्या बताई जा रही है, उससे कई गुना ज्यादा लोगों का अंतिम निवास में दाह संस्कार हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः पति की सांसों की खातिर, CMO के कदमों पर गिरी महिला
एंबुलेंस में कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद शव लेकर आए शख्स से ईटीवी भारत की टीम ने पूछताछ की. उसने बताया कि 2 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक नंबर नहीं आया है. वहीं, अंतिम निवास के कर्मचारी ने बताया कि यहां का बड़ा ही बुरा हाल है. सुबह से लगातार दाह संस्कार कराने वालों की लाइन लगी हुई है. 25 से अधिक लोग सुबह से आ चुके हैं. अभी और भी शव आने की उम्मीद है. उसने यह भी बताया कि अंतिम निवास के अंदर लगे दाह संस्कार की दो सीएनजी मशीन में से एक खराब चल रही है, जिसे ठीक करने की बात कही जा रही है. वहीं, तीन नई मशीन लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है.